Asansol चैंबर व्यवसायियों से जुड़े मुद्दों को लेकर मिला निगम आयुक्त से, थाना प्रभारी को किया सम्मानित
ट्रेड लाइसेंस के लिए लगे शिविर, टैक्स में मिले छूट : शंभूनाथ झा
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Today In Hindi ) आज आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स का प्रतिनिधिमंडल नगर निगम के कमिश्नर राहुल मजुमदार से मुलाकात की एवं कई अहम मुद्दों पर बातें हुई । सचिव शम्भू नाथ झा ने कहा कि ट्रेड लाइसेंस बनने में काफी कठिनाई हो रही है। जल्द से जल्द कैम्प लगाने की व्यवस्था की जाये । टैक्स में छूट का भी अनुरोध किया गया । फुटपाथ एवं बाजार को व्यवस्थित करने के लिए चेम्बर के प्रतिनिधि को नगर निगम के साथ जोड़कर काम किया जाय तो बाजार व्यवस्थित हो सकता है । साथ ही साथ और भी कई अहम सुझाव दिए गए। कमिश्नर श्री राहुल मजुमदार ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया । प्रतिनिधि मण्डल में ओम बागड़ियां, अशोक अग्रवाल, अमर प्रसाद, दिनेश बर्मन, धर्मवीर प्रसाद मौजूद थे ।




उसके पहले प्रतिनिधिमंडल आसनसोल साउथ पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर इंचार्ज कौशिक कुण्डू को सम्मानित करने के लिए गया था । चेम्बर सचिव शम्भू नाथ झा ने कहा पुलिस प्रशासन ने जिस तरह से आसनसोल की रामनवमी एवं हनुमान जन्मोत्सव शान्ति एवं सौहार्द के साथ पालन करवाया उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है । इसलिए आज हम सभी मिलकर उन्हें सम्मानित कर रहें हैं और ये हमारा नैतिक दायित्व भी है । इंस्पेक्टर इंचार्ज श्री कुण्डू को उत्तरीय एवं पुष्प देकर सम्मानित किया गया।
- Asansol : बिना बारिश बाढ़ जैसी स्थिति, जनजीवन अस्त-व्यस्त
- আমাদের পাড়া আমাদের সমাধানের শিবিরে জেলাশাসক
- सेंट जेवियर्स हाई स्कूल परिसर में लगाए पौधे, लिया संरक्षण का संकल्प
- শিরিষবেরিয়া গ্রামে নির্মিত হল কমিউনিটি হল, বারাবনিতে এক কোটি টাকার রাস্তা নির্মাণের শিলান্যাস
- Barabani में जिला परिषद एक करोड़ से बनाएगी सड़क, शिलान्यास