संत जेवियर्स हाई स्कूल में अम्बेडकर जयंती व बांग्ला नववर्ष के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
बंगाल मिरर, बांकुड़ा : दामोदरपुर स्थित(बांकुड़ा), संत जेवियर्स हाई स्कूल के प्रांगण में अम्बेडकर जयंती व बंगाली नववर्ष (पोइला बोइशाख) के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ अम्बेडकर की तस्वीर पर द्वीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा बंगला गीत पर आकर्षक नृत्य पेश किया गया।
विद्यालय के निदेशक रंजीत सिंह ने सभी को पोइला बोइशाख की शुभकामनाएं दी साथ ही अम्बेडकर की योगदानों को बताते हुए कहा कि संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने हमेशा समाज के पीड़ित, उपेक्षित व दबे कुचले लोगों को बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए संघर्ष किया। उन्होंने संविधान के माध्यम से गरीब समाज को अधिकार और सम्मान दिया है। जिसकी बदौलत आज समाज में ऊंच-नीच की खाई मिट रही है।
वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य सौरव कुंडू ने पोइला बोइसाख की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पोइला बोइशाख एक नए साल की शुरुआत का प्रतीक है। ये एक बेहतर कल का संकेत देता है और समृद्धि, आनंद, अच्छे स्वास्थ्य आशा भी साथ लाता है। इस पूरे कार्यक्रम में तमाली शीत, मनीषा सेनगुप्ता एवं सोहणी दे, अभिजित मलाकर आदि शिक्षकों ने सक्रिय भूमिका निभाई।