WBTSTA ने डीआई को सौंपा ज्ञापन
बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बंगाल तृणमूल माध्यमिक शिक्षक समिति की ओर से जिले के स्कूल निरीक्षक के ऑफिस का घेराव कर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर संगठन के जिला अध्यक्ष राजीव मुखर्जी के नेतृत्व में एक ज्ञापन दिया गया। मुख्य मांगों में पश्चिम बर्दवान जिले के लिए अलग पेंशन सेल, हिंदी एवं उर्दू माध्यम स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति, सभी स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति, समय-समय पर विभिन्न स्कूलों का दौरा करना, रोपा- 19 को पूरी तरह से लागू करना, जिस स्कूल में बच्चों की संख्या कम एवं शिक्षकों की संख्या ज्यादा है वहां के शिक्षकों को दूसरी जगह भेजना, स्कूलों एवं शिक्षा कर्मियों की सुरक्षा इत्यादि मुख्य हैं।



जिले के विभिन्न ब्लॉक से आए हुए सैकड़ों शिक्षक इसमें शामिल हुए। स्कूल निरीक्षक सुनीति सेंनफूई ने संगठन के विभिन्न मांगों को ध्यान से सुनकर इसपर कार्रवाई का आश्वासन दिया। धरने के समय राजीव मुखर्जी, डॉक्टर कलीमूल हक, गांधी प्रसाद नोनिया, महेश बिंद, उदास चक्रवर्ती इत्यादि लोगों ने अपना वक्तव्य रखा इसके अलावा केंद्रीय सरकार पर शिक्षा नीति के विरोध में जमकर हमला बोला।
- Durgapuja पर मौसम का खलल! बंगाल की खाड़ी में बना दबाव का क्षेत्र, IMD ने दक्षिण बंगाल के लिए जारी किया अलर्ट
- राधानगर एथलेटिक क्लब पूजा पंडाल में पहुंचे डीएम कहा Asansol ‘मिनी भारत’
- Bihar New Rail Project बिहटा-अनुग्रह नारायण रोड नई रेल लाइन को मंजूरी, ₹3,606 करोड़ होंगे खर्च
- बर्नपुर में ‘पगड़ी सम्मान’ समारोह का आयोजन
- ISSF जूनियर विश्व कप 2025 : अभिनव ने जीता मेडल, Asansol में खुशी की लहर