दो महीने से लापता युवक का सड़ा गला शव बरामद
बंगाल मिरर, आसनसोल :आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल के सकतोड़िया थाना अंतर्गत झाल बगान के घने जंगल से एक युवक का सड़ा गला शव फाँसी के फंदे से एक पेड़ पर लटकता बरामद हुआ । मृतक की पहचान आसनसोल साऊथ थाना पुलिस फाड़ी अंतर्गत बराचक बोरिंग डंगाल के रहने वाले सोम हांसदा के एक लौते पुत्र प्रदीप हांसदा के रूप मे हुई है, सोम हांसदा की अगर माने तो उनका पुत्र प्रदीप हांसदा पिछले दो महीने से लापता था, जिसकी गुमसुदगी की लिखित शिकायत उन्होंने आसनसोल साऊथ थाना पुलिस फाड़ी मे दी है, जिस शिकायत के आधार पर चल रही जाँच और तलाशी अभियान मे साकतोड़िया थाना पुलिस फाड़ी को मिली सुचना के आधार पर झाल बगान के घने जंगलों से सड़ा गला शव बरामद हुआ।
, जिस शव के पास पुलिस को एक आधार कार्ड मिली जिस आधार कार्ड मे प्रदीप हांसदा का नाम व उसके पिता का नाम शाम हांसदा था, जो साऊथ थाना पुलिस फाड़ी अंतर्गत बराचक बोरिंग डंगाल के का रहने वाले के रूप मे हुई, वहीं पुलिस शव की पहचान कर मृतक के परिजनों से संपर्क साध शव की पहचान के लिये उन्हे आसनसोल जिला अस्पताल बुलाया गया, जहाँ पुलिस शव की पहचान करवाकर कानूनी परिकिर्या कर शव को उसके परिजनों को सौंप देगी, वहीं मृतक प्रदीप हांसदा के पिता सोम हांसदा का यह कहना है की उनका पुत्र आत्महत्या नहीं कर सकता , उन्होंने इसके पीछे साजिश की आशंका जताई।
उन्होंने यह भी बताया की प्रदीप कुछ वर्ष पहले की अपने पसंद से सालडांगा की एक युवती से विवाह भी किया था, शादी के बाद उनका एक बच्चा भी हुआ है, पर पिछले कुछ महीनों से घर मे चल रही आपसी झगडे के कारण प्रदीप की पत्नी अपने मायके चली गई, जिसके बाद से प्रदीप काफी परेशान रहने लगा, और वह दो महीने पहले बिना कुछ बताए घर से निकला पर वह वापस नही आया, उन्होने हर जगह प्रदीप की तलाश की पर प्रदीप का उन्हे कोई पता नही चला थक हार कर परिजनों ने प्रदीप की गुमशुदगी की शिकायत आसनसोल साऊथ थाना पुलिस फाड़ी को की, फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
- पश्चिम बंगाल को रेलवे के लिए 13955 करोड़
- Madan Mitra का विस्फोटक बयान, आईपैक की वसूली से बदनामी, ममता बनर्जी बेदाग
- SAIL ISP डिप्लोमा इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन की क्विज प्रतियोगिता
- Bjp नेता के पोस्ट पर मचा बवाल, हिंदी भाषा नेताओं पर आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणी किसने की ?
- मनोहरबहाल पॉलीपैक पचगछिया बनी चैंपियन