ASANSOL-BURNPUR

रमजान के मौके पर किन्नर समाज ने जरुरतमंदो के बीच कपड़े बाँटे

बंगाल मिरर, आसनसोल: पश्चिम बंगाल आसनसोल बर्णपुर के हीरापुर थाना स्थित बस स्टेण्ड के पास बर्णपुर किन्नर समाज नेमाहे रमजान के मौक़ेपार सैकड़ों जरुरत मंद महिलाओं के बिच वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया, इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के बोरो चेयरमेन शिवानन्द बाउरी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए उनके आलावा वस्त्र वितरन कार्यक्रम मे अन्य कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे सभी गणमान्य व्यक्तियों ने वस्त्र वितरन कार्यक्रम के आयोजक कर्ता सुनीता किन्नर की खूब सराहना की उन्होंने कहा सुनीता किन्नर अक्सर समाजिक और धार्मिक कार्यकर्मो मे चढ़ -बढ़कर हिस्सा लेती है, और समाज के लिये खड़ी रहती है, उन्होने कहा इस बार भी माहे रमजान के मौके पर सुनीता जरुरत मंदो के बिच वस्त्र वितरन कार्यक्रम का आयोजन की है जिस कार्यक्रम मे वह उपस्थित होकर खुद को काफी गर्ववांतित महसूस कर रहे हैं,।

वहीं सुनीता किन्नर ने कहा की वह जो कुछ भी कर रही है वह लोगों के आशीर्वाद से कर रही हैं, उनका दिया हम उनको ही लौटा रहे हैं, उन्होने कहा उनसे पहले उनके गुरु इस तरह के कार्य करती थीं जिस कार्य को वह जारी रखी हैं उन्होने कहा वह जबतक जीवित रहेंगी तबतक अपने गुरु के द्वारा शुरू की गई कार्य को काफी निष्ठा के साथ निभाएंगी उनके बाद उनकी समुदाय की अन्य सदस्य इस कार्य को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगी।

Leave a Reply