ASANSOL

रमजान माह के अंतिम दिन वार्ड 47 में इफ्तार पार्टी

बंगाल मिरर, आसनसोल : मुस्लिम समुदाय के पवित्र रमजान माह के अंतिम दिन में वार्ड नंबर 47 में बोरो चेयरमैन एवं वहां के पार्षद राजेश तिवारी के नेतृत्व में डीएवी स्कूल के पास संध्या जाति,धर्म के ऊपर उठकर मानवता की मिसाल पेश करते हुए हिन्दू और मुस्लिम दोनों समुदायों को लेकर दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया। जिसमें घोषित डिप्टी मेयर अभिजीत घटक एवं वसीमूल हक मेयर परिषद के सदस्य गुरुदास चटर्जी पूर्व पार्षद सैफुद्दीन अंसारी प्रवाल बोस तथा बड़ी संख्या में रोजेदारों ने हिस्सा लिया।सब ने एकसाथ मिलकर रोजा खोला तथा इफ्तार किया ।

इस अवसर पर राजेश तिवारी ने कहा कि यही आसनसोल तथा पूरे पश्चिम बंगाल की धरोहर है। यहां हर एक इंसान एक दूसरे के त्योहारों को मिलजुलकर मनाते हैं। इनका दावा था कि सिटी ऑफ ब्रदरहुड की इस परंपरा को कोई नहीं तोड़ सकता। अभिजीत घटक ने कहा कि हमलोग हमेशा ईद और दुर्गा पूजा पर्व हिंदू– मुसलमान एक साथ कंधे से कंधा मिलकर मनाते हैं। हमारे बीच कोई विभाजन नहीं है और आने वाले दिनों में कोई भी पार्टी हमारे बीच विभाजन नहीं कर पाएगी। उन्होंने कहा कि काजी नजरूल के अनुसार एक डाली में दो फूल है, जो एक साथ हिंदू -मुस्लिम हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *