अग्निकांड पीड़ितों से मिले मंत्री, दिया आश्वासन
बंगाल मिरर, आसनसोल : हाल ही में आसनसोल नगर निगम के 23 नंबर वार्ड इलाके में एक व्यक्ति के घर में आग लग गई थी जिससे उस व्यक्ति का घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया था आज आसनसोल उत्तर के विधायक राज्य के कानून तथा श्रम मंत्री मलय घटक घर का दौरा करने पहुंचे उस वक्त उनके साथ 23 नंबर वार्ड पार्षद सीके रेशमा भी थी मलय घटक ने कहा कि जिस दिन इस घर में आग लगी थी उसी दिन से सीके रेशमा पीड़ित परिवार के साथ हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसा समझा जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से घर में आग लगी होगी उन्होंने कहा कि वह पार्षद के साथ बातचीत कर रहे हैं और जिस तरह से भी हो पीड़ित परिवार की मदद जरूर की जाएगी ताकि वह फिर से बस सके वही सीके रेशमा ने कहा कि संभवत शार्ट सर्किट की वजह से अंजू सिंह और विनोद सिंह नामक के टीएमसी कार्यकर्ताओं के घर में आग लगी थी ।
जिस वक्त यह आग लगी थी उस वक्त घर में कोई नहीं था घर में ताला लगा हुआ था स्थानीय लोगों की तत्परता से घर में पालतू कुत्ते को बचाया जा सके लेकिन आग इतनी तेजी से फैल गई कि घर का सारा सामान जलकर राख हो गया उन्होंने कहा कि जिस दिन यह घटना हुई थी उसी दिन से मलय घटक पीड़ित परिवार के बारे में खोज खबर ले रहे हैं आज वह जायजा लेने आए हैं उन्होंन कहा कि मंत्री ने आश्वासन दिया है कि पीड़ित परिवार के साथ वह लोग खड़े हैं और उनकी हर संभव मदद की जाएगी