BJP ट्रेडर्स सेल राढ़ बंगाल जोनल प्रभारी बने व्यवसायी सुब्रत घांटी उर्फ मीठु घांटी
बंगाल मिरर, एस सिंह: भारतीय जनता पार्टी से संबध ट्रेडर्स सेल पश्चिम बंगाल के कन्वेनर देवाशीष जाना ने एक पत्र जारी कर जानकारी दिया कि आसनसोल के व्यवसायी सुब्रत घांटी उर्फ मीठु घांटी और विकास प्रसाद को राढ़ बंगाल क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी ट्रेडर्स सेल का जोनल प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसकी सूचना आसनसोल में आते ही भाजपा समर्थित व्यवसायियों में खुशी की लहर है। उनके समर्थकों ने उन्हें गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। सुब्रत घांटी ने कहा कि उन्हें जिस भरोसा पर दायित्व दिया गया है। उस पर वह खड़ा उतरेंगे। व्यवसाय जगत में होने वाली समस्याओं को दूर किया जाएगा एव विकास पर कार्य किया जाएगा।
इसकी सूचना आसनसोल में आते ही भाजपा समर्थित व्यवसायियों में खुशी की लहर है। उनके समर्थकों ने उन्हें गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। सुब्रत घांटी ने कहा कि उन्हें जिस भरोसा पर दायित्व दिया गया है। उस पर वह खड़ा उतरेंगे। व्यवसाय जगत में होने वाली समस्याओं को दूर किया जाएगा एव विकास पर कार्य किया जाएगा।