आसनसोल में ” मनसा देवी माता ” की अष्टधातु से बनी प्रतिमा का स्वागत 26 अप्रैल को
बंगाल मिरर, आसनसोल : शिल्पांचल आसनसोल में ” मनसा देवी माता ” की अष्टधातु से बनी 35 किलोग्राम वजन की प्रतिमा जो पुरी के गोवर्धन मठ से 25 अप्रैल को चलकर पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती की जन्मभूमि मधुबनी जिला के हरिपुर 29 अप्रैल को पहुंचेगी का स्वागत आसनसोल में 26 अप्रैल को भक्तों एवं शिल्पांचल के जनगण के द्वारा किया जायेगा ।
पुरी गोवर्धन मठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के जन्म स्थान मधुबनी के हरिपुर में मनसा माता का भव्य मंदिर बनाया गया है। जिसमें उड़िसा के पुरी के विश्वविख्यात कारीगरों ने मंदिर एवं माता की मुर्ती का निर्माण किया है। मई महीने के 24 तारीख को इस मंदिर में मनसा माता का प्राण प्रतिष्ठा में शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती स्वयं उपस्थित रहेंगे ।













आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स के सचिव शम्भू नाथ झा ने बताया कि मनसा माता के दर्शन के लिए भक्तगण बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं । मनसा माता की शोभायात्रा पुरी से आरंभ होकर आसनसोल में 26 अप्रैल को दोपहर में पहुंचेगी एवं पंचगछिया स्थित आनन्देश्वर महादेव मंदिर में शाम को भजन कीर्तन का आयोजन है । रात्रि विश्राम के बाद शोभायात्रा देवघर भागलपुर बेगुसराय समस्तीपुर होते हुए 29 अप्रैल को मधुबनी पहुंचेगी ।
आसनसोल में शोभायात्रा का स्वागत एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गौरव मिश्रा , विवेकानंद ठाकुर , इंद्रजीत दे , विपुल मिश्रा , राहुल उपाध्याय ,शुशांत मिश्रा ने पूरी व्यवस्था अच्छी तरह से कर ली है ।
- দুর্গাপুর নগর নিগমের প্রশাসক মন্ডলী ভাইস চেয়ারম্যান বদল
- Durgapur में वाइस चेयरमैन बदले, Asansol में जल्द बदलाव की अटकलें
- Raniganj में फर्जी सरसों का तेल: नामी कंपनी के टिन में भरा जा रहा था लोकल तेल, छापेमारी
- নামি কোম্পানির তেল কিনে খাওয়ার আগে একটু হয়ে যান সাবধান !
- Changes From 1st November 2025 : AADHAR, बैंकिंग से लेकर जीएसटी तक, आपकी जेब पर डालेंगे असर

