ईद मिलन समारोह में आपसी भाईचारे को बनाये रखने की मांगी गई दुआ
बंगाल मिरर, आसनसोल-प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी ईद के त्योहार पर आसनसोल जिला कोर्ट के सीनियर वकील मुनीर बेग के आवास सह कार्यालय में उनके नेतृत्व में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर मौजूद सभी लोगों ने एक-दूसरे का गले लगाकर बड़े प्रेम भाव से सभी को ईद की बधाई दी। वहीं इस बीच मौजूद लोगों ने सभी समुदायों के लोगों को अपने आपसी भाईचारे को बनाये रखने का संदेश देते हुए कहा कि आसनसोल शहर में सभी धर्म के लोग एक दूसरे से मिलकर रहते हैं तथा सभी लोग एक दूसरे के पर्व को मिलजुल कर मनाते हैं, जो काफी सराहनीय प्रयास है।



इस मौके पर सीनियर वकील मुनीर बेग, मुनीर बेग की पत्नी मुमताज बेग, कैश बेग, मुख्तार खान, सयंतन मुखर्जी, प्रभाकर नारायण सिंह, शम्स परवेज खान, तारिक अंजुम, नयन घोष, पवन जैसवाल, मुकेश केसरी, फिरदोस आलम, शकील दानिश, सिद्धांत सिंह, अरफात नासिर, जयंत सेन, अभय गिरी आदि वकील मौजूद थे। बता दें कि प्रत्येक वर्ष ईद के मौके पर यहां सभी लोग इकट्ठे होकर एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाइयां देते हैं।
- Facebook पर आपत्तिजनक पोस्ट का आरोप 4 महीने बाद रानीगंज से भाजयुमो नेता गिरफ्तार
- আসানসোলে ৪৫০ কোটি টাকা আর্থিক প্রতারণার অভিযোগ, বিনিয়োগকারীদের বিক্ষোভ
- Asansol : Railpar में 450 करोड़ के फर्जीवाड़ा का दावा ? TMC नेता का क्या कनेक्शन ?
- Durgapur Rape Case : सनसनीखेज मोड़, दो आरोपियों का मजिस्ट्रेट के सामने गोपनीय बयान दर्ज
- Asansol : अराजक तत्वों ने दुकान में लगाई आग