BARABANI-SALANPUR-CHITTARANJAN

शिल्पांचल के बहुचर्चित बारूद व्यवसायी समेत 3 की सड़क हादसे मे मौत

उड़ीसा में हुआ हादसा

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल बराबनी दोमोहानी के रहने वाले बारूद वेवसाई बाबू मंडल की सड़क हादसे मे मौत होने की घटना सामने आई है, बताया जा रहा है की बाबू मंडल के बच्चे उड़ीसा मे पढ़ाई करते थे, गर्मी की छुट्टियों मे अपने बच्चों को वापस घर लाने के लिये उड़ीसा जा रहे थे, तभी उड़ीसा के भद्रक मे एक ट्रक से उनकी स्कोरपियो टकरा गई, स्कोरपियो व ट्रक के बिच हुई जोरदार टक्कर से स्कोरपियो बुरी तरह तो क्षतिग्रस्त हुआ है। वहीं स्कोरपियो के अंदर बैठे कुल तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमे बारूद व्यवसायी बाबू मंडल भी शामिल है।

वहीं घटना की खबर सुन बाबू मंडल के परिवार मे मातम का माहौल छा गया है, उनके परिवार के कई सदस्य उड़ीसा भद्रक के लिये रवाना हो गए हैं, बाबू मंडल ईस्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक्सप्लोसीव कंपनी चलाते थे जो पहले उनके पिता तारा मंडल के नाम पर था उनके मरने के बाद वह कंपनी उनकी माँ संध्या रानी मंडल के नाम पर हो गया, बताया जा रहा है की उस कंपनी कारोबार बाबू मंडल ही देखते थे, उनके एक्सप्लोसीव कंपनी का मैगजीन हाउस बराबनी ग्राम मे है, उसके आलावा एक मैगजीन हाउस बांकूड़ा जिले मे है जहाँ से वह बांकूड़ा सहित पुरुलिया बिरभूम जैसे कई इलाकों मे बारूद सफलाई करवाते थे, उनके खुद के कई एक्सप्लोसीव भेन भी है,श।

इसके आलावा बराबनी मे तारकेश्वर इंटरनेशनल स्कुल के नाम से एक स्कुल भी उन्होंने खोला है, साथ ही उनका एक ईंट का भट्ठा सहित अन्य कई तरह के कारोबार भी है, बाबू मंडल के मरने से उनके कारोबार से जुड़े तमाम लोग काफ़ी चिंतित हैं की अब उनका परिवार कैसे चलेगा, घटना की खबर सुन बराबनी के दोमोहानी बाजार मे शाम से ही सन्नाटे का माहौल रहा हर कोई हैरान है की आखिरकार ऐसी घटना घटी तो कैसे घटी बताया जा रहा है रविवार को पॉस्मार्टम के बाद उनका सव बराबनी लाया जाएगा

Leave a Reply