Burnpur : इंटक क्रिकेट चैलेंज ट्रॉफी एसएमएस बनी चैंपियन
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : इंटक से संबद्ध आसनसोल आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन की ओर से बर्नपुर क्रिकेट मैदान में इंटक क्रिकेट चैलेंज ट्रॉफी का फाइनल मैच रविवार को खेला गया, जिसमें आईएसपी की एसएमएस की टीम ने ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच के आरंभ होने से पहले आईएसपी के ईडी (एमएम) राजीव कुमार सहित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। जबकि मैच में मुख्य अतिथि आइसपी के डीआईसी बीपी सिंह मौजूद थे। इस दौरान फाइनल मैच आईएसपी के एसएमएस और सीआईएसएफ के मध्य हुआ, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए सीआईएसएफ की टीम ने निर्धारित 8 ओवर में 7 विकेट खोकर 40 रन बनाया, जबकि जबाब में उतरी एसएमएस की टीम ने 2 विकेट खोकर 46 रन बनाकर 8 विकेट से मैच को जीत लिया।
इस दौरान मुख्य अतिथि डीआईसी बीपी सिंह ने विजेता और इडी राजीव कुमार ने उप विजेता और इडी पवन कुमार में ऑपरेशन गैरेज को फेयर प्ले का शील्ड देकर पुरुस्कृत किया। इस दौरान डीआईसी श्री सिंह ने कहा कि दोनों टीम ने बेहतर खेल कर फाइनल में प्रवेश किया। इसके आयोजक इंटक की टीम ने अच्छा आयोजन किया। इस दौरान डॉ. एके झा, सीजीएम प्रभारी राम कृष्णन, सीजीएम इंचार्ज सर्विसेस यूपी सिंह, सीजीएम सुस्मिता राय, जीएम गौतम बनर्जी, डॉ मनीष झा, डॉ जितेंद्र पाण्डे, कमलेन्दु मिश्रा,
बिजय सिंह, सोनू सिंह, ओम प्रकाश सिंह, बलबीर सिंह, सहित अन्य मौजूद थे। मालूम हो कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट में आईएसपी के 16 विभाग की टीम हिस्सा लिया था।
- ब्लास्टिंग से भड़के ग्रामीण, तोड़फोड़, आगजनी
- मैराथन को सीपी विधायक ने दिखाई हरी झंडी, यूपी के अभिषेक और पूजा सर्वश्रेष्ठ
- Asansol DRUCC में राज्य सरकार के प्रतिनिधि बने मेयर
- উখড়া ম্যারাথনের সূচনায় পুলিশ কমিশনার সুনীল কুমার চৌধুরী ও বিধায়ক
- গৌরচন্দ্র রায় ও নিত্যানন্দ রায় স্মৃতি নকআউট ক্রিকেট টুর্নামেন্টে চ্যাম্পিয়ান পায়েল মাল্টি প্লাজা