ASANSOL

Asansol स्टेशन पर लावारिस सूटकेस में मिला गांजा

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) आसनसोल रेलवे स्टेशन 5 और 6 नंबर प्लेटफार्म के बीच कल एक लावारिस बैग स्टेशन पर काफी देर से रखा हुआ था उसे देखकर पूरे स्टेशनों पर हड़कंप मच गया आस पास बैठे हुए यात्री उस बैग से दूरी बनाने लगे तभी आरपीएफ वेस्ट पोस्ट को जब इसकी जानकारी मिली तुरंत वहां के अधिकारी लोग जांच करना शुरू किया आसनसोल रेल मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त राहुल राज को जब यह पता चला तुरंत वह डॉग स्क्वाड को इसकी जानकारी दी गई तभी वहां से तूफान डॉग को लेकर रवाना हुए उस बैंक के सामने तूफान जाकर सुगंध लिया तो पर काफी जोर जोर से भौंकने लगा तभी आरपीएफ एवं जीआरपी को संदेह हुआ कि इस पर कुछ नशीला पदार्थ का कोई समान है ।

तभी बैग को उठाकर जब उसकी तलाशी की गई तो उस बात पर 5kg प्लास्टिक से भरा हुआ गांजा बरामद किया गया जिसकी कुल कीमत 20,000 से भी ज्यादा होने की अनुभव है संभावना जताया जा रहा है कि या बक्सा कोई न्यू दिल्ली कालका मेल से उतर कर दूसरी जगह जाने की तैयारी कर रहा था मगर स्टेशन में सुरक्षा का व्यवस्था देखते हुए वह बैग रखकर फरार बताया जा रहा है डॉग ने आसनसोल मंडल मैं बहुत बड़ा या काम करके दिखाया है इसके लिए वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त राहुल राज में अपने डॉग की टीम को धन्यवाद का पात्र दिया उन्होंने यह भी कहा कि स्टेशनों पर हमेशा गहन जांच अभियान चलता ही रहेगा सीसीटीवी कैमरे से भी अपराधियों लोगों पर विशेष नजर रखी जाएगी उन्होंने सीसीटीवी कैमरा ऑपरेटर लोगों को भी कहन जांच करने का निर्देश दिया गया है किसी प्रकार की कर ऐसा कोई घटना हो रहा है तो सीसी कैमरा माध्यम से हुई निगरानी रखी जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *