KULTI-BARAKAR

भाजपा कुल्टी के विधायक कार्यालय में वार्ड 69 की बैठक

बंगाल मिरर, बराकर , सौरदीप्तो सेनगुप्ता: बराकर हनुमान चढ़ाई स्थित भाजपा कुल्टी के विधायक कार्यालय में वार्ड 69 की बैठक आयोजन किया गया । इस बैठक में लोकसभा के विस्तारक पुष्पराज सिंह, ने भाजपा मंडल एक अध्यक्ष संजू घोष के साथ वार्ड 69 के बूथ को मजबूती प्रदान करने के लिए आयोजित किया गया । जिसका उद्देश्य मेरा बूथ सबसे मजबूत के साथ वार्ड को मजबूती प्रदान करना है।

इस दौरान विस्तारक पुष्पराज सिंह ने उपस्थित वार्ड के बूथ अध्यक्ष कर्मियों को मेरा बूथ सबसे मजबूत करने की प्रेरणा के साथ कार्य कैसे किया जाता है। इस विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया । इस अवसर पर मंडल एक के, सह सभापति प्रेमदेव दास, पूर्व पार्षद अजित बाउरी, बली भाई साह, प्रदिप दास, अभिजित बाउरी, सुरज भगत, अर्पन पाल आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

Leave a Reply