TMC वार्ड 41 द्वारा की गई राहगीरों की सेवा
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के 41 नंबर वार्ड अंतर्गत मुर्गासोल मोड़ पर आज तृणमूल कांग्रेस की तरफ से इस प्रचंड गर्मी को देखते हुए लोगों को पानी और अब बताशे प्रदान किए गए इस मौके पर 41 नंबर वार्ड पार्षद रणवीर सिंह भरारा उर्फ जीतू सिंह, आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी गुरदास चटर्जी, युवा नेता संजोग सिंह आदि उपस्थित थे इसके साथ ही इस वार्ड के तमाम टीएमसी कार्यकर्ता भी यहां मौजूद रहे जिन्होंने राहगीरों को पानी पिलाया और बताशा दिए



इस बारे में गुरदास चटर्जी ने कहा कि इस प्रचंड गर्मी को देखते हुए तृणमूल कांग्रेस की तरफ से यह अभियान चलाया जा रहा है उन्होंने कहा कि इस गर्मी में लोगों को काफी परेशानी हो रही है जो लोग जरूरी काम से बाहर निकल रहे हैं तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता 41 नंबर वार्ड में लोगों को पानी पिला रहे हैं ताकि उनको थोड़ी देर के लिए ही सही राहत मिल सके उन्होंने कहा कि आगे भी यह कार्यक्रम जारी रहेगा और 41 नंबर वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में घूम घूम कर अगले कई दिनों तक इस तरह से लोगों की सेवा की जाएगी
- Facebook पर आपत्तिजनक पोस्ट का आरोप 4 महीने बाद रानीगंज से भाजयुमो नेता गिरफ्तार
- আসানসোলে ৪৫০ কোটি টাকা আর্থিক প্রতারণার অভিযোগ, বিনিয়োগকারীদের বিক্ষোভ
- Asansol : Railpar में 450 करोड़ के फर्जीवाड़ा का दावा ? TMC नेता का क्या कनेक्शन ?
- Durgapur Rape Case : सनसनीखेज मोड़, दो आरोपियों का मजिस्ट्रेट के सामने गोपनीय बयान दर्ज
- Asansol : अराजक तत्वों ने दुकान में लगाई आग