ASANSOL

आसनसोल में सिख स्त्री सम्मेलन का आयोजन सिख वेलफेयर सोसायटी आसनसोल एवं आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा

बंगाल मिरर, आसनसोल : रविवार के दिन आसनसोल के रविंद्र भवन में सिख स्त्री सम्मेलन का आयोजन सिख वेलफेयर सोसायटी आसनसोल एवं आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से किया गया था  , इस आयोजन में कोलकाता से लेकर पटना एवं झारखंड के विभिन्न सिख समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी  कार्यकारी प्रधान एवं सिख वेलफेयर सोसाइटी के फाउंडर प्रेसिडेंट सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि यहा पर आज विशेष तौर पर डॉक्टर भूपेंद्र कौर, प्रभजोत कौर गवर्नमेंट कॉलेज महिला लुधियाना, डॉक्टर सरबजीत कौर गवर्नमेंट कॉलेज गर्ल्स लुधियाना, जगमोहन सिंह सिख इतिहासकार ,मनप्रीत कौर विशेष रुप से पंजाब जमशेदपुर कोलकाता से सिख पारिवारिक मसलों के ऊपर चर्चा की गई.


 चर्चा में विशेष रूप से सिख स्त्रियों का आज के युग में परिवार को संजोए रखने में क्या भूमिका होनी चाहिए, पति पत्नी के बीच किस तरह से सामंजस्य होना चाहिए एवं हमारी बच्चियों को किस तरह से अपनी  सिख धार्मिक संस्कृति से जोड़ा जाए इस पर विस्तार से चर्चा हुई , परिवार में अगर कोई कलह होती है तो उसे किस तरह से तुरंत रोका जाए अगर छोटी सी बात को वही खत्म कर दिया जाए तो बड़ी मुसीबत से हम लोग बच सकते हैं सिख वेलफेयर सोसाइटी के मुख्य सलाहकार एवं आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव तरसेम सिंह ने कहा जमशेदपुर से आए धर्म प्रचार कमेटी के ग्रुप ने नाटक के माध्यम से अपने मैसेज लोगों तक पहुंचाया

आज स्त्री को ऐसे सम्मान देना है खास करके हम लोगों को अपनी मां बोली गुरुमुखी कैसे सीखनी है अपने बच्चों को सिखाने है और क्यों सिखाने है साथ में हमारी बहू बेटियां की जब शादी होती है तो दहेज लोभियों को किस तरह से उन पर अत्याचार करते हैं, इनको नाटक के माध्यम से प्रदर्शित किया गया , हमारे गुरुद्वारे में जगह-जगह पर सिरपाओ को दिया जाता है, इसको भी उन्होंने नाटक के माध्यम से  जागरूकता लाने के लिए कहा कि सिरापाओ का सही अर्थ क्या होता है हमें सिर्फ सिरपाओं पर पैसे खर्च नहीं करने चाहिए गुरबाणी का चिन्ह अर्थात मोमेंटो के माध्यम से किसी को सम्मानित करना है तो करना चाहिए आसनसोल सिख वेलफेयर सोसायटी के सचिव रणजीत सिंह डोल ने कहा इस कार्यक्रम में आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर अभिजीत घटक मेयर परिषद गुरदास चटर्जी एवं आए हुए सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी स्त्री सत्संग सभा एवं अन्य सिख सस्थाओ को सम्मानित किया गया , सिख वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान हरजीत सिंह बग्गा चेयरमैन कुलदीप सिंह आसनसोल सैंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगदीश सिंह ने कहा हमारी संस्था है हर समय धार्मिक सामाजिक कार्य करती आई है उसके साथ ही इस बार यह नया कांसेप्ट लिया है

इस बार की हम लोग परिवार में कैसे खुशहाल कर सकें उसको लेकर यह कार्यक्रम आयोजन किया गया है आए दिन देखा जाता है कि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के पास डिवोर्स का मैटर आता है शादी के बाद अंतर कलह पति पत्नी के बीच दोनों परिवारों के बीच मनमुटाव होता है इसका फैसला करने को कहा जाता है जिससे आए दिन हम गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों को भी  परेशानी का सामना करना पड़ता है हम लोग हमेशा यही सोचते हैं कि 2 परिवार कैसे फिर से एक हो जाएं इस पर विचार करने के बाद हम लोगों ने इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया है ताकि एक पति को अपनी जिम्मेवारी एवं पत्नी को भी अपनी जिम्मेदारी के साथ साथ ससुर सास को भी अपनी जिम्मेदारियों का एहसास हो सके एवं गुरु की मर्यादा अनुसार कैसे हम लोगों को अपना जीवन एवं अपने घर को खुशहाल रखना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *