AIHR फूडबैंक की ओर से स्व. आयुष मुखर्जी स्मृति में जरूरतमंद लोगों को फूड पैकेट वितरण किया गया
बंगाल मिरर, आसनसोल : ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स के फूडबैंक की ओर से स्व. आयुष मुखर्जी (जन्म – 10 दिसंबर, 2004; मृत्यु – 7 मई, 2023) की प्रेममयी स्मृति में जरूरतमंद लोगों को फूड पैकेट वितरण किया गया।




इस मौके पर फूड बैंक के प्रभारी बुम्बा मुखर्जी ने कहा कि मात्र 18 वर्ष की आयु में एक रत्न जैसा छात्र खो दिया। शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के लिए टीम फूडबैंक की ओर से हार्दिक संवेदना व्यक्त किया। उन्होंने उनकी आत्मा को स्वर्ग की शांति मिले।
मौके पर राजेत प्रसाद, जानू मुखर्जी, समर सिन्हा, प्रसांत पांडेय, मनीष वर्मा, नीलू दास, राजेश कुशवाहा सहित अन्य मौजूद थे।