Asansol नगरनिगम में संस्कार ने लगाया वाटर कूलर, मेयर ने किया उद्घाटन
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Today ) सामाजिक संस्था संस्कार द्वारा आसनसोल नगरनिगम में वाटर कूलर का उद्घाटन मेयर बिधान उपाध्याय ने किया। मौके पर चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर वसीम उल हक, मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी, आसनसोल साउथ थाना प्रभारी कौशिक कुंडू, संस्कार के अविनाश उपाध्याय, विवेक बरनवाल, मुकेश तोदी, शंकर शर्मा, हरिनारायण अग्रवाल, अरविंद साहा, अंकित खेतान आदि मौजूद थे।



इस दौरान शंकर शर्मा ने मेयर को पौधा देकर सम्मानित किया। मेयर बिधान उपाध्याय ने संस्कार द्वारा निगम मुख्यालय में वाटर कूलर लगाने के लिए धन्यवाद दिया। इसका लाभ निगम कर्मियों के साथ ही आम जनता को भी होगा। गर्मी शीतल जल पीकर वह तृप्त होंगे।
संस्था के अध्यक्ष अविनाश उपाध्याय, ने सभी अतिथियों को शुभकामनाएं देते हुये आभार व्यक्त किया । उन्होंने ने संस्था के कार्यशैली का विवरण दिया । संस्था नित्य निरंतर प्रतिदिन गोधुली स्थित काली मंदिर एवं महावीर स्थान मंदिर मे जरूरतमंद लोगों को विगत साढ़े तीन बर्षो से भोजन करा रही है । विभिन्न समाजिक कार्य मे संस्था अग्रसर रहती है । रक्तदान शिविर, कम्बल वितरण, आक्सीजन सिलेण्डर व्यवस्था कराना इत्यादि कार्य करती है । विगत वर्ष भी संस्था द्वारा शीतल ठंड़ा जल का मशीन काली मंदिर मे लगाया गया था । संस्था हमेशा ऐसे कार्य के लिये प्रतिबंध है । आगे भी निरंतर जारी रहेगा ।
आज के कार्यक्रम का मंच संचालन उपाध्यक्ष श्री अरविंद साव के नेतृत्व मे किया गया ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे संस्था के अध्यक्ष कार्यकारिणी अध्यक्ष सतीश सेठ, सचिव अंकित खेतान, कोषाध्यक्ष मयंक लाडसारिया, सोमनाथ गोराई, एल.पी.गुप्ता, श्रवण अग्रवाल, मनोज साहा, श्री सोभन बासु, डा. नावारूण गुहाठाकुरता, निरज अग्रवाल, दीपक तोदी, अरुण अग्रवाल, विशाल जालान, श्री राज कमल साव, राधेश्याम साव आदि सदस्य उपस्थित रहें ।
इस आयोजन विशिष्ट आमंत्रित मेहमान गौरीशंकर अग्रवाल, श्री जगदीश बागड़ी,श्री जीतु सेठ,श्री जिगनेश पटेल, मानु मोदी, कनक धारा की महिला सदस्य अंजना बोस एवं मधु डुमबरावाल उपस्थित रही ।
- Durgapuja पर मौसम का खलल! बंगाल की खाड़ी में बना दबाव का क्षेत्र, IMD ने दक्षिण बंगाल के लिए जारी किया अलर्ट
- राधानगर एथलेटिक क्लब पूजा पंडाल में पहुंचे डीएम कहा Asansol ‘मिनी भारत’
- Bihar New Rail Project बिहटा-अनुग्रह नारायण रोड नई रेल लाइन को मंजूरी, ₹3,606 करोड़ होंगे खर्च
- बर्नपुर में ‘पगड़ी सम्मान’ समारोह का आयोजन
- ISSF जूनियर विश्व कप 2025 : अभिनव ने जीता मेडल, Asansol में खुशी की लहर