ASANSOL

Asansol : 2011 के बाद हुई अनसुलझी हत्याओं के पीछे कौन, लोहा माफिया बना सरताज : कृष्णा प्रसाद

राजनीति में फिर लौटने के दिये संकेत, सामाजिक और धार्मिक कार्य रहेगा जारी

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Today ) आसनसोल के विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद ने आज अपने आवासीय कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन किया।इस दौरान उन्होंने कई गंभीर और सनसनीखेज मुद्दे उठाये, उन्होंने कहा कि शिल्पांचल में 2011 के बाद से हुई हाई प्रोफाइल हत्याओं के राज से पर्दा कब उठेगा। रामलखन यादव से लेकर राजू झा और अरविंद भगत की हत्या के पीछ कौन है। उन्होंने कहा कि बर्नपुर एक लोहा माफिया राज कर रहा है, जो पूरे जिले को कंट्रोल रहा है। वहीं सीआईडी समाजसेवी (कृष्णा प्रसाद) को  नोटिस देती है।  इसके साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल सहित आसनसोल और पश्चिम बर्धमान की स्थिति पर भी चिंता जताते हुए कुछ बातों की तरफ प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की उन्होंने मीडिया रिपोर्ट के हवाले से बताया कि बीते कुछ महीनों में जिस तरह से क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक के बाद एक हत्या की गई है वह चिंताजनक है पुलिस ने भी इस दिशा में कोई पहल नहीं की है कृष्णा प्रसाद ने कहा की मीडिया में यह बात आई है इससे साफ जाहिर होता है कि परिस्थिति कितनी भयानक है उन्होंने कहा कि जिस तरह से एक के बाद एक भाजपा कार्यकर्ताओं और व्यापारियों की हत्या की गई है उससे यह साफ जाहिर होता है कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति कितनी खराब हो चुकी है उन्होंने कहा कि वह यह सारी बातें इसलिए कह रहे हैं क्योंकि वह एक सच्चे नागरिक है जो अपने वतन से और इस क्षेत्र से प्यार करते हैं

उन्होंने कहा कि जब कोरोना हुआ था और लॉकडाउन लगाया गया था तब उन्होंने खुद हजारों की तादाद में जरूरतमंद लोगों को भोजन सामग्री और जरूरत के अन्य सामग्रियां बांटी थी उस वक्त आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो को भी देखा नहीं जा रहा था वह भी यहां नहीं आ रहे थे लेकिन उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की सेवा की और आज भी जो यह सारी बातें कह रहे हैं वह सिर्फ इसलिए क्योंकि वह चाहते हैं कि आसनसोल सिलपंचल अपराध मुक्त हो और यहां के निवासी अच्छी तरह से अपनी जिंदगी बसर कर सकें वहीं उन्होंने वर्तमान आसनसोल सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में भी कहा कि वह सम्मानीय व्यक्ति हैं लेकिन यह भी सच्चाई है कि वह एक सांसद के तौर पर उतना समय नहीं दे रहे हैं या उतना कार्य नहीं कर पा रहे हैं जितना कि एक सांसद को करना चाहिए उन्होंने इस क्षेत्र में कानून व्यवस्था की बिगड़ती हालत की तरफ राज्य के कानून मंत्री मलय घटक का भी ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की और कहा कि उनको भी इस तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है

वहीं उन्होंने टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी का नाम लिए बिना कहा कि वह जब इस क्षेत्र के दौरे पर आए थे तो उनको भी इन सारे हत्याओं के पीड़ितों की सुध लेनी चाहिए थी लेकिन उन्होंने नहीं लिया उन्होंने साफ कहा कि एक समाजसेवी के तौर पर वह इन लोगों के साथ हैं और इन हत्याओं के पीड़ित परिवारों को इंसाफ दिलाने के लिए वह जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे इतना ही नहीं उन्होंने खुद राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी शिल्पांचल की बिगड़ती हालत की तरफ ध्यान देने का अनुरोध किया कृष्णा प्रसाद ने सत्ता पक्ष के नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों से अनुरोध किया कि वह कानून व्यवस्था की बिगड़ती हालत की तरफ ध्यान दें और इसे सुधारने का प्रयास करें क्योंकि प्रशासन की जिम्मेदारी है कि किसी भी क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक रहे वहीं पश्चिम बंगाल में और खासकर पश्चिम बर्दवान जिले में रोजगार की अवस्था पर भी कृष्णा प्रसाद ने चिंता जताई और कहा कि रोजगार उपलब्ध कराने के नाम पर सिर्फ उद्घाटन किए जा रहे हैं लेकिन धरातल पर कोई सार्थक काम नहीं हो रहा उन्होंने कहा कि क्योंकि इस क्षेत्र में रोजगार का अभाव है इसलिए अपराध बढ़ रहे हैं चाहे वह कोयला बालू तस्करी हो या बर्नपुर में अपराध हो यह सभी इसलिए हो रहे हैं क्योंकि इस क्षेत्र में रोजगार का अभाव है उन्होंने आशंका जताई कि जो आपराधिक काम हो रहे हैं उनसे जो पैसे आ रहे हैं उनका दुरुपयोग आने वाले पंचायत और लोकसभा चुनाव में किया जाएगा पुराने साफ आरोप लगाया कि आज इस्पात नगरी बरनपुर में जो भी अपराध हो रहे हैं उसके पीछे बेरोजगारी ही मुख्य कारण है और उन्होंने कहा कि वह इस बात की शिकायत गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री दफ्तर को करेंगे करेंगे कृष्णा प्रसाद ने साफ कहा कि इस क्षेत्र में जो भी अपराध हो रहे हैं राज्य के कानून मंत्री और आसनसोल के सांसद को उनका जवाब देना होगा

उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि इतने सारे अपराध हो रहे हैं लेकिन जांच मैं कोई निष्कर्ष किसी एक मामले में भी क्यों नहीं निकल रहा उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले आसनसोल अदालत में आग लगी थी उन्होंने आशंका जताई कि कहीं यह आग जानबूझकर तो नहीं लगाई गई थी ताकि सबूतों को खत्म किया जा सके उन्होंने कहा कि वह एक समाजसेवी है और लोगों की सेवा करना चाहते हैं लेकिन कहीं ना कहीं उनको भी एक मंच की जरूरत है जिससे कि वह और बड़े पैमाने पर अपना यह काम कर सकें अगर भाजपा उनको आने वाले लोकसभा चुनाव में आसनसोल से सांसद का टिकट देती है तो वह जरूर चुनाव लड़ेंगे क्योंकि वह हमेशा से ही भाजपा में थे और भविष्य में भी रहेंगे उन्होंने इस बात को साफ किया कि उन्होंने कभी भी तृणमूल कांग्रेस का दामन नहीं थामा था वह कभी तृणमूल कांग्रेस में शामिल नहीं हुए थे हालांकि उनके पास प्रस्ताव जरूर आए थे इस बात पर भी नाराजगी जताई की एक समय उनको परेशान करने के लिए उनके घर में सीआईडी की रेड भी डलवाई गई थी उन्होंने कहा कि जो चोर है उनके घर में कोई कार्यवाही नहीं होती लेकिन वह जिन्होंने कभी गैरकानूनी काम नहीं किया उनको सिर्फ परेशान करने के लिए उनके घर में सी आई डी की रेड डलवाई गई।

4 जून को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन, मेधावियों का सम्मान किया जाएगा

उन्होंने बताया कि आगामी 4 जून को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा इसके साथ ही नेत्र और स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाए जाएंगे साथ ही 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में 75% या उससे ज्यादा अंको से पास करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होने जा रहा है जिसमें तकरीबन 500 यूनिट रक्त संग्रह करने की आशा है उन्होंने कहा कि अभी से रक्त दाताओं के फोन उनके पास आ रहे हैं इनमें महिलाओं के भी काफी फोन आ रहे हैं जो रक्तदान करने के लिए इच्छुक हैं उन्होंने कहा कि इसके साथ ही मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा और जो जरूरतमंद विद्यार्थी हैं जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पा रहे हैं उनकी भी मदद की जाएगी । उनका कहना था कि करीब 500 से ज्यादा मेधावी विद्यार्थियों को उस दिन सम्मानित किया जाएगा इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बहुत जल्द आसनसोल में बाबा बागेश्वर धाम का भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *