Asansol : तीन नशेड़ियों को पकड़कर पीटा, पुलिस को सौंपा
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) आसनसोल साउथ थाना इलाके के बुधा में आज शाम नशेड़ियों को लेकर हंगामा हो गया। स्थानीय लोगों ने तीन नशेड़ियों को पकड़कर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गये युवक रेलपार और आजादनगर के बताये जाते हैं। वहीं चार नशेड़ी फरार हो गये। लोगों का आरोप है कि हट्टन रोड इलाके में नशे का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। रेलपार से यह अवैध कारोबार शहर के अन्य इलाकों में फैल रहा है।
समाजिक कार्यकर्ता दुर्गेश नागी ने कहा कि कुछ दिनों पहले उनके घर में भी चोरी हुई थी। बाहर नशेड़ी आकर यहां नशा करते है और इस तरह की चोरियां करता है। इलाके के कई घरों में चोरी की वारदात हो चुकी है। आज सात नशेड़ीबुधा में ड्रग्स ले रहे थे। तभी लोगों ने उनको घेर लिया। इसमें चार भाग गये। तीन को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।