West Bengal

बंगाल मे मासिक धर्म स्वछता दिवस पर 15,00 छात्राओं ने पढ़ा पीरियड का पाठ

बंगाल मिरर, हावड़ा : पश्चिम बंगाल सलकीया के साम गार्डन इलाके मे रविवार को मासिक धर्म स्वक्षता दिवस के अवसर पर पंद्रह सौ छात्राओं के बीच माहवारी पर जागरूकता सत्र, स्लोगन लेखन एवं योगा मेडिटेशन बौद्धिक आदि का आयोजन किया गया। जिसमे किशोरियों को माहवारी के दौरान व्यक्तिगत रूप से स्वच्छ रहने की अपील की गई साथ ही उनको साफ सूती कपड़े या सेनीटरी नेपकिन का इस्तेमाल एवं नेपकिन के उपयोग के बाद उसका निस्तारण के बारे में विस्तार से बताया गया।

कारण की व्यक्तिगत स्वच्छता एवं नेपकिन या साफ कपड़े के इस्तेमाल से संक्रमण से बचा जा सकता है। वहीं यह भी कहा गया की इससे जुड़ी माहवारी पर जागरूकता सत्र आयोजित किया गया ताकि वे भी इसकी समझ बना सकें और अपने घर परिवार में अपनी मां, बहन एवं पत्नी को सहयोग कर सकें। मौके पर हावड़ा की एडीएम देवरोती घोष जिन्होंने इस कार्यक्रम के तहत अन्य लोगों को भी जुड़ने की अपील की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *