DURGAPUR

Indian Bank का लोन नहीं चुकाने पर व्यापारी गिरफ्तार

बंगाल मिरर, एस सिंह, दुर्गापुर : इंडियन बैंक के दुर्गापुर ब्रांच से 8 करोड़ का लोन लेकर नहीं चुकाने एवं बैंक द्वारा उनके फुलझड़़ स्थिर घर का कब्ज़ा लेने के बाद 17 दिसंबर 2022 को व्यवसाई अमरनाथ साहा ने बैंक का ताला तोड़कर घर को वापस लिया। जिसके बाद बैंक में दोबारा घर पर कब्जा लिया। दुर्गापुर के न्यू टाउनशिप पुलिस ने 29 जनवरी 2023 को दुर्गापुर स्टेशन से अमरनाथ साहा को गिरफ़्तार कर सोमवार को दुर्गापुर एसीजेएम अदालत में पेश किया जहाँ अदालत ने उसकी ज़मानत अर्ज़ी निरस्त कर दुर्गापुर जेल भेज दिया।

File photo

उसकी अगली पेशी 13 फरवारी को होगी ममले। मैं पुलिस को मानस साहा तपस साहा गायत्री साहा सुमन साहा सुजाता सह की तलाश है आसनसोल इंडियन बैंक के सहायक महाप्रबंधक मृत्युंजय दास ने प्राथमिक दर्ज करायी थी कि अमरनाथ साहा दुर्गापुर के शराब कारोबारी है। जिनहोने उनके बैंक से करीब 8 करोड़ का कर्ज लेकर नहीं चुकाया था।

Leave a Reply