ASANSOL-BURNPUR

Burnpur : रक्तदाताओं को मिला अवार्ड, शिविर लगाने वाले सम्मानित

रक्तकाली पूजा जहां हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई रक्तदाता नम: के मंत्रोच्चारण होते हैं

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : बर्नपुर वॉलंटरी ब्लड डोनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से आज इस्पात नगरी के प्रांतिक क्लब में एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया यहां समारोह का उद्घाटन दीप जलाकर सीएमओएच डा. युनूस, उपमेयर अभिजीत घटक, उपमेयर वसीम  उल हक मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी, आसनसोल चैंबर के सलाहकार नरेश अग्रवाल, सुरजीत सिंह मक्कड़ पार्षद अशोक रुद्रा सहित तमाम अतिथियों ने किया। यहां पश्चिम बंगाल एआरडी के वाइस चेयरमैन वी. शिवदासन दासू, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी पार्षद कहकशा रियाज,  संतोष दत्ता, प्रबोध राय, तनुश्री धर समेत अन्य अतिथि भी उपस्थित हुए। शिल्पांचल में रक्तदान आंदोलन के अगुवा प्रवीर धर के अगुवाई में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जागरूकता पोस्टर का सीएमओएच एवं एआरडी वाइस चेयरमैन वी. शिवदासन दासू ने लोकार्पण किया।

वक्ताओं ने बताया कि प्रवीर धर पिछले 40 वर्षों से शिल्पांचल ही नहीं बल्कि अन्य इलाकों में भी रक्तदान करवाते रहे हैं उन्होंने रक्तदान को एक आंदोलन का रूप प्रदान किया है आज उस संगठन की 40 वीं वर्षगांठ है हर साल इस दिन पर यहां कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है विभिन्न क्लबों को जो अच्छा काम कर रही हैं उनको सम्मानित किया जाता है रक्त काली पूजा भी की जाती है मैंने कहा कि सिर्फ प्रवीर उधर ही नहीं उनके परिवार की अगली पीढ़ी भी इस महान कार्य को कर रही है लेकिन आज भी कई लोग ऐसे हैं जो रक्तदान से डरते हैं ऐसे लोगों को जागरूक करने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन बेहद आवश्यक है इसमें रक्तदान को आगे बढ़ाने वाली विभिन्न संस्था को अवार्ड देने के साथ ही विशिष्ट लोगों को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी रक्त काली पूजा का आयोजन शनिवार की देर रात तक हुई। इसमें हिंदू रक्तदात नम:, मुस्लिम रक्तदाता नम:, सिख रक्तदाता नम: और ईसाई रक्तदाता नम: की मंत्रजाप भी किया गया। इसके बाद मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत रविवार से आरंभ हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *