निर्जला एकादशी के अवसर पर आसनसोल श्री श्याम मंदिर में भजनों की अमृत वर्षा
बंगाल मिरर, आसनसोल: निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर आसनसोल श्री श्याम मंदिर के प्रांगण में बाबा श्याम के दरबार में भजनों की अमृत वर्षा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया गया अखंड ज्योत छप्पन भोग अलौकिक श्रृंगार एवं दरबार का आयोजन किया गया इस अवसर पर स्थानीय श्याम प्रेमियों ने मिलकर गणेश वंदना की एवं बाबा श्याम की ज्योत जलाई तत्पश्चात ,बजरंग बली बाबा श्याम एवंभगवान शिव शंकर का आवाहन किया गया उसके पश्चात इंदौर से पधारे भजन गायिका सोना जाधव ने आसनसोल नरेश के दरबार में पहली बार हाजिरी लगाई। उनके मीठे मीठे भजनों से सभी भक्तों मंत्रमुग्ध हो गए। भजनों की अमृत वर्षा से पूरा दरबार महक उठा।
बाबा श्याम के दरबार में अयोध्या से पधारे संत दिलीप दास जी महाराज ने भी हाजिरी लगाई श्याम सेवा ट्रस्ट की तरफ से स्मृति चिन्ह एवं दुपट्टा उड़ा कर उनका सम्मान किया गया।













निर्जला एकादशी के अवसर पर या महत्तम है कि इस एकादशी में पूरे दिन अन्न-जल का त्याग करना पड़ता है. केवल निर्जला एकादशी के व्रत करने आपको सभी एकादशियों का पुण्य फल प्राप्त होगा. वेद व्यास जी की आज्ञानुसार भीमसेन ने भी निर्जला एकादशी का व्रत रखा. व्रत के प्रभाव से उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हुई। मान्यता है कि पूरे साल की 12 चांदनीएकादशी यों में सबसे बड़ी एकादशी निर्जला एकादशी को ही माना गया है इस अवसर पर सभी भक्तजनों के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई थी
आज के इस एक दिवसीय कार्यक्रम में श्याम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सीताराम बगड़िया, सचिव दीपक तोदी, श्याम प्रेमी शंकर लाल शर्मा ,नरेश अग्रवाल , आनंद पारीक ,निरंजन अग्रवाल ,पवन केडिया ,अशोक अग्रवाल, सुभाष पारीक, अभिषेक केडिया ,राजेश पसारी विष्णु जालूका दिलीप पसारी , अनूप चोखानी नितेश जालूका, शंभू अग्रवाल, जितेंद्र सिंह, बबलू अग्रवाल, नवल माखरिया, टीटू गाड़ियां, राजू केडिया, बॉबी गुप्ता मधुसूदन शर्मा, संदीप अग्रवाल मुकेश अग्रवाल ,मनोज अग्रवाल ,सुमित जालान अशोक अग्रवाल, संजीव पसारी, अग्रवाल, सुदेश अग्रवाल, सुरेश नाववाला, विष्णु दारूका , राहुल अग्रवाल, करण अग्रवाल, अंकित खेतान, आदि उपस्थित थे
- জামুড়িয়ায় জাতীয় সড়ক অবরোধ, পানীয়জলের দাবিতে রাস্তায় নেমে বিক্ষোভ, উত্তেজনা
- এসআইআর পশ্চিম বর্ধমানে বিলি ৮৬ শতাংশ ইনুমেরেশন ফর্ম, সর্বদলীয় বৈঠকে ডিএম
- Paschim Bardhaman SIR अब तक 86% फॉर्म वितरित
- Raniganj Accident : कार के उड़े परखच्चे, तीनों यात्री सुरक्षित
- চেপ্টে গেল চারচাকা, অল্পের জন্য প্রাণে রক্ষা

