दवाओं की कालाबाजारी ऑनलाइन बिक्री बंद करने की मांग
पश्चिम बंगाल मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स यूनियन द्वारा विरोध सभा, बाइक रैली
बंगाल मिरर, आसनसोल : आज आसनसोल के रविंद्र भवन के सामने सीटु अनुमोदित पश्चिम बंगाल मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स युनियन के तरफ से दवाइयों को लेकर एक विरोध सभा का आयोजन किया गया इसके उपरांत संगठन के सदस्यों द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया गया यह बाइक रैली इस्माइल इलाके में पहुंची वहां पर है कब पथ सभा का आयोजन किया गया इसके उपरांत आसनसोल जिला अस्पताल के पास भी यह रैली पहुंची है और वहां पर भी एक सभा का आयोजन किया गया ।














इस मौके पर संगठन के सदस्यों ने दवाओं की कालाबाजारी ऑनलाइन बिक्री बंद करने की मांग की दबाव पर लगी जीएसटी को हटाने भारत के जीडीपी का 5% स्वास्थ्य क्षेत्र में लगाने राष्ट्रीय दवा कंपनियों एचडीपीएल और एच ए एल क पुनर्जीवित करने की मांग की दरअसल आज का यह कार्यक्रम संगठन के साठ वर्ष पूरे होने पर किया गया इस मौके पर संजय सान्याल सुजीत मिश्रा सुदीप बनर्जी सोमेश्वर बासु आदि उपस्थित थे
- बांग्लादेशियों का फर्जी सर्टिफिकेट बनाने के आरोप में युवक गिरफ्तार
- কয়লা শিল্প আবার চাঙ্গা দাবি সিএমডি – র
- DRM Asansol विवाद पर विराम ? विनीता श्रीवास्तव को मिली यह जिम्मेदारी
- पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन शिल्पांचल शाखा द्वारा जरूरतमंदों में कंबल वितरण
- আসানসোলে গঙ্গাসাগরে যাওয়া ভক্তদের জন্য খোলা হলো শিবির


