भाजपा और टीएमसी दोनों ही आरएसएस द्वारा संचालित : वामफ्रंट
बंगाल मिरर, आसनसोल : आने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर आज आसनसोल के अपकार गार्डन में वामफ्रंट के तरफ से एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया यहां वामफ्रंट के नेताओं ने बताया कि आने वाले पंचायत चुनाव में इस जिले में जो 18 जिला परिषद आसन है उनमें से दो सीटों पर भाकपा और बाकी सीटों पर माकपा चुनाव लड़ेगी । उन्होंने कहा कि इन चुनावों में वामफ्रंट जो सबसे बड़ा मुद्दा लेकर लोगों के पास जाएगी वह है लोकतंत्र को बचाने का मुद्दा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और टीएमसी दोनों ही आर एस एस द्वारा संचालित होती हैं और यह दोनों ही पार्टियां मिलकर लोकतंत्र को बर्बाद करने पर तुली है ।













उन्होंने कहा कि लोगों के मुद्दे जैसे सही मायनों में गरीब लोगों को राशन कार्ड आवास उपलब्ध कराना उनके हाथों को काम देना इन पर चुनाव लड़ा जाएगा इसके साथ ही उन्होंने कोयला बालू सहित विभिन्न भ्रष्टाचार के मुद्दे को भी इन चुनाव का एक प्रमुख मुद्दा बताया वाम फ्रंट नेताओं का कहना था के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु कहते थे कि पंचायत आम लोगों द्वारा संचालित होगा ना कि राइटर्स बिल्डिंग से जबकि वर्तमान सरकार द्वारे सरकार पर योजनाएं लागू कर रही है जिससे पंचायत को दरकिनार किया जा रहा है और पूरी व्यवस्था को एक जगह पर केंद्रीभूत किया जा रहा है । पंचायत का मतलब सत्ता का विकेंद्रीकरण होता है लेकिन टीएमसी ऐसा नहीं चाहती और यही वजह है कि पंचायत स्तर पर विकास अवरुद्ध हो गया है ।
- জামুড়িয়ায় জাতীয় সড়ক অবরোধ, পানীয়জলের দাবিতে রাস্তায় নেমে বিক্ষোভ, উত্তেজনা
- এসআইআর পশ্চিম বর্ধমানে বিলি ৮৬ শতাংশ ইনুমেরেশন ফর্ম, সর্বদলীয় বৈঠকে ডিএম
- Paschim Bardhaman SIR अब तक 86% फॉर्म वितरित
- Raniganj Accident : कार के उड़े परखच्चे, तीनों यात्री सुरक्षित
- চেপ্টে গেল চারচাকা, অল্পের জন্য প্রাণে রক্ষা

