ASANSOLBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJAN

नामांकन के पहले दिन ही लगा धांधली का आरोप, सीपीएम ने लगाया डीसीआर छीनने का

बंगाल मिरर, आसनसोल : आज से ही पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू है लेकिन पहले दिन ही धांधली का आरोप लगा है आसनसोल महकमा के बाराबनी प्रखंड में बामफ्रंट के तरफ से नामांकन भरना शुरू किया, उनका आरोप है बाराबनी में टीएमसी द्वारा पंचायत का घेराव करके रखा गया है ताकि वामफ्रंट के प्रत्याशी नामांकन पत्र जमा ना कर सके।

वाममोर्चा के नेताओं ने कह कहा कि इस बारे में पश्चिम बर्दवान जिला शासक जो कि इस जिले में चुनाव के सर्वे सर्वा है उनसे शिकायत भी की गई है कि वामफ्रंट के कई प्रत्याशियों के डीसीआर छीन लिए गए हैं उन्होंने कहा कि इसके बाद भी अगर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो पार्टी की तरफ से वहां पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा । उन्होंने साफ कहा कि आने वाले पंचायत चुनाव में भाजपा या टीएमसी या छद्म भाजपा या टीएमसी से गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं है कांग्रेस अगर प्रस्ताव देती है तो उस पर जरूर विचार किया जाएगा वहीं उन्होंने साफ कहा कि उनको भरोसा ही नहीं है कि आने वाला पंचायत चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण होगा क्योंकि यह 2 शब्द टीएमसी के शब्दकोश में है ही नहीं।

Leave a Reply