ASANSOLPURULIA-BANKURA

Trains Regulation : आद्रा – पुरुलिया रेलखंड पर 19 से 25 तक ट्रेनों का परिचालन होगा प्रभावित

बंगाल मिरर, एस सिंह : ( Trains Regulation ) दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में दिनांक 19.06.2023 से 25.06.2023 तक साप्ताहिक ब्लॉक के कारण ट्रेनों का रेगुलेशन किया जायेगा।  (सोमवार) से 25.06.2023 (रविवार) तक की अवधि के लिए संयुक्त (इंजीनियरिंग, ट्रैक्शन तथा सिग्नल) साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक आद्रा मंडल में नियोजित किया गया है । इस कारण आद्रा और पुरुलिया रेल खंड पर विभिन्न ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। इस दौरान आसनसोल से आद्रा और पुरुलिया की ओर जानेवाली ट्रेनों पर भी असर पड़ेगा।

पढ़ें किन ट्रेनों पर पड़ेगा असर



(1) 08680/08679 (आद्रा-मिदनापुर-आद्रा) मेमू दिनांंक 19-06-2023, 20-06-2023, 23-06-2023, 24-06-2023 एवं 25-06-2023 को रद्द रहेगी।

(2) 08644/08643 (आसनसोल-आद्रा-असनसोल) मेमू दिनांंक 20-06-2023, 23-06-2023 एवं 25-06-2023 को रद्द रहेगी।

(3) 08174/08652 (टाटा-आसनसोल-बराभूम) मेमू दिनांंक 20-06-2023 से 25-06-2023 तक आद्रा में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगा।

(4) 08663/08664 (आद्रा-खानूडीह-भोजूडीह) मेमू दिनांंक 19-06-2023 से 25-06-2023 तक भागा में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगा।

(5) 03594/03593 (आसनसोल-पुरूलिया-आसनसोल) मेमू दिनांंक 22-06-2023 एवं 25-06-2023 को आद्रा में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगा।

(6) 18035 (खड़गपुर-हटिया) एक्सप्रेस दिनांंक 22-06-2023 और 25-06-2023 को खड़गपुर से 60 मिनट से पुनर्निर्धारित की जाएगी।

(7) 18036 (हटिया-खड़गपुर) एक्सप्रेस दिनांंक
19-06-2023, 21-06-2023 और 23-06-2023 को हटिया से 02 घंटे 30 मिनट से पुनर्निर्धारित की जाएगी।



(8) 03593 (पुरूलिया-आसनसोल) एक्सप्रेस दिनांक 20-06-2023, 23-06-2023 एवं 25-06-2023 को सही समय पर चलने पर 30 मिनट तक नियंत्रित की जाएगी।

(9) 13511 (टाटा-आसनसोल) एक्सप्रेस दिनांक 20-06-2023, 23-06-2023 एवं 25-06-2023 को सही समय पर चलने पर 30 मिनट तक नियंत्रित की जाएगी।

(10) 18023 (खड़गपुर-गोमो) एक्सप्रेस दिनांक 21-06-2023 को सही समय पर चलने पर 35 मिनट तक नियंत्रित की जाएगी।

नोट: (1) अनारा-बगालिया-कुस्तौर सेक्शन में PQRS ब्लॉक के कारण दिनांंक 21-05-2023 से 31-08-2023 तक प्रत्येक गुरुवार और रविवार को 03594/03593 (आसनसोल-पुरूलिया-आसनसोल) मेमू पहले से ही आद्रा में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड हो रही है और 18035 (खड़गपुर-हटिया) एक्सप्रेस को खड़गपुर से 60 मिनट से पुनर्निर्धारित किया जा रहा है।

(2) 08644 (आसनसोल-आद्रा) मेमू दिनांंक 19-06-2023 को दामोदर स्टेशन के लाईन नंबर 3 (नाॅन-प्लेटफार्म लाईन) से गुजरेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *