Asansol : ग्राम पंचायत में 272 तथा समिति में 18 सीटों पर टीएमसी की निर्विरोध जीत तय
पश्चिम बर्दवान जिले में 319 ने नाम लिया वापस, 2793 प्रत्याशी मैदान में, सीपीएम दूसरे, भाजपा तीसरे स्थान पर
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चुनावी मैदान में पश्चिम बर्द्धमान में 2793 प्रत्याशी रह गये है। कुल 3112 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। लेकिन 319 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस ले लिया। इसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। जिले के ग्राम पंचायतों में 272 सीट तथा समिति में 18 सीटें टीएमसी निर्विरोध जीत गई हैं। हालांकि इसका आधिकारिक ऐलान बाकी है। क्योंकि इन सीटों पर टीएमसी के अलावा अन्य दलों के प्रत्याशी नहीं हैं।




उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनाव के लिए पश्चिम बर्द्धमान जिले की कुल 1210 सीटों पर 3112 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। इनमें सबसे अधिक 1355 प्रत्याशी तृणमूल कांग्रेस, भाजपा के 693, सीपीएम के 921, कांग्रेस के 74, 25 निर्दलीय, 38 अन्य तथा फारवर्ड ब्लाक के छह ने नामांकन किया था । जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत में कुल 2267 नामांकन अंतिम सूची में है। इसमें टीएमसी के 1020, सीपीएम के 654, भाजपा के 472, कांग्रेस के 41, फाब्ला के 4, निर्दलीय 54 तथा अन्य प्रत्याशी 20 हैं। वहीं पंचायत समिति में कुल 172 सीटों पर प्रत्याशियों की संख्या 459 है। इसमें टीएमसी के 172, सीपीएम के 143, भाजपा के 114, कांग्रेस के 10, निर्दलीय 15, फाब्ला के एक तथा चार अन्य प्रत्याशी हैं।
पश्चिम बर्द्धमान जिले में 62 ग्राम पंचायत में 971 निर्वाचन क्षेत्र में 1020 सीटें हैं। वहीं आठ पंचायत समिति में 172 सीटें तथा जिला परिषद की 18 सीटें हैं। कुल 998 बूथों पर मतदान होगा। इसमें 981 मुख्य तथा 17 सहायक मतदान केंद्र हैं। मतदाताओं की कुल संख्या 9 लाख 9 हजार 528 है। आठ जुलाई को मतदान होगा।