ASANSOL

जेनेक्स एक्सोटिका सोसाइटी में दुर्गापूजा पंडाल निर्माण के लिए खूंटी पूजा

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के कुमारपुर स्थित जेनेक्स एक्सोटिका सोसाइटी में होने वाली दुर्गापूजा के मद्देनजर पूजा पंडाल निर्माण के लिए खूंटी पूजा किया गया। खूंटी पूजा पूरे विधि विधान के साथ संपन्न हुआ।

मौके पर जेनेक्स एक्जोटिका पूजा कमेटी के आर एस वैश्य, मुकुल भट्टाचार्या, प्रदीप कुमार धर, सजल राय, बीएन मुखर्जी, अजीत दत्ता, बीएन पांडेय, समर मुखर्जी, एमएस चक्रवर्ती, देवाशीष बिरात, आरएस तिवारी, अनूप मंडल, सीडी वर्मा, सुहास मुखर्जी, महिला सदस्य कावेरी गोस्वामी, माधवी दत्ता, गीता धर, लिली राय, इशानी राय सहित अन्य उपस्थित थी।

Leave a Reply