Asansol : नगर निगम के अस्थायी कर्मियों के वेतनवृद्धि को लेकर बैठक
बंगाल मिरर, आसनसोल : कुछ दिनों से आसनसोल नगर निगम के कर्मचारियों की वेतन वृद्धि की मांग उठाई जा रही थी इसे लेकर आज नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय ने पत्रकारों को बताया कि नगर निगम के कर्मचारियों की वेतन वृद्धि के मसले पर विचार करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया था जिसमें उनके अलावा डिप्टी मेयर सहित वरिष्ठ पदाधिकारी गण थे आज एक बैठक की गई जिसमें उस कमेटी के पदाधिकारी गण उपस्थित थे और अब तक उन्होंने जो विश्लेषण किया है उसके समीक्षा की गई उन्होंने कहा कि कल की बोर्ड मीटिंग में नहीं उसके बाद जो बोर्ड मीटिंग होगी उस बोर्ड मीटिंग में इस समीक्षा रिपोर्ट पर विचार विमर्श किया जाएगा और इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा ।


दूसरी तरफ 28 नंबर वार्ड में स्थित कंपिटिटिव लाइब्रेरी के पास तृणमूल कांग्रेस का पार्टी कार्यालय बनाए जाने के मुद्दे पर मेयर ने कहा कि उनके पास भी इस बात की शिकायत आई है और इस मुद्दे की जांच के आदेश उन्होंने दिए हैं उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर वह जांच के बाद ही कोई फैसला ले पाएंगे उन्होंने कहा कि ऐसे 2 मामले हैं जहां पर एक कम्युनिटी हॉल और दूसरा कंपैरेटिव लाइब्रेरी का मसला है वही आसनसोल के एमबी लेन मैं एक अवैध निर्माण को तोड़ने के 15 दिन के समय सीमा के बारे में मेयर ने कहा कि उनको 15 दिनों का समय दिया गया है 15 दिनों के अंदर जो भी अवैध निर्माण वहां पर हुआ है उसको तोड़ना होगा उन्होंने कहा कि आसनसोल को अगर सुंदर बनाना है तो अवैध निर्माण से मुक्ति चाहिए और इसके लिए उन्होंने सभी से आगे आकर सहयोग करने की अपील की
- Durgapuja पर मौसम का खलल! बंगाल की खाड़ी में बना दबाव का क्षेत्र, IMD ने दक्षिण बंगाल के लिए जारी किया अलर्ट
- राधानगर एथलेटिक क्लब पूजा पंडाल में पहुंचे डीएम कहा Asansol ‘मिनी भारत’
- Bihar New Rail Project बिहटा-अनुग्रह नारायण रोड नई रेल लाइन को मंजूरी, ₹3,606 करोड़ होंगे खर्च
- बर्नपुर में ‘पगड़ी सम्मान’ समारोह का आयोजन
- ISSF जूनियर विश्व कप 2025 : अभिनव ने जीता मेडल, Asansol में खुशी की लहर