ASANSOLEntertainment

Adipurush controversy : गीतकार अराफ़ात मेहमूद का गंभीर आरोप कॉपी पेस्ट कर मनोज मुंतशिर
ने ग्रंथों से किया छेड़छाड़

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Adipurush controversy ) आदिपुरुष फिल्म के डायलॉग और विवादित सीन को लेकर देशभर में बवाल चल रहा है इसी बीच पश्चिम बंगाल के आसनसोल दौरे पर पहुँचे बॉलीवुड के मशहूर गीतकार अराफ़ात मेहमूद ने ओम राउत की फ़िल्म आदिपुरुष को लेकर गीतकार स्क्रिप्ट राईटर मनोज मुंतशीर शुक्ला के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है, उन्होने अपने आरोपों मे मनोज मुंतशीर को पहले तो कॉपी पेस्ट कर दूसरों की स्क्रिप्ट और गानों की चोरी का आरोप लगाया जिसके बाद उन्होने उनके ऊपर ग्रंथों के साथ छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया।

उन्होने कहा की वह और मनोज मुंतशीर एक ही प्रोफेशन से जुड़े हुए हैं, उन्होने अपने जीवन के शुरुआती दिनो मे काफी संघर्ष किया है, तब जाकर उन्हे बॉलीवुड मे जगह मिल पाई है, वहीं उन्होंने यह भी कहा की मनोज शुरू से ही कॉपी पेस्ट का काम करते थे किसी का स्क्रिप्ट चुराना तो किसी के गाने चुराना यही उनका काम था, उन्होंने कभी खुद से कोई मेहनत करके कुछ नही लिखा जिससे वह खुदकी पहचान बना सकें, पर आज उन्होने ग्रंथों के साथ छेड़छाड़ कर पुरे देश की जनता के भावनाओं को आहत पहुँचाया है, जिससे आज पूरा देश दुखी है गुस्से मे है ऐसे मे मनोज माफ़ी मांगने के वजाय सफाई देने मे जुटे हैं, और यह कहते फिर रहे हैं की फ़िल्म मे जिस विवादित डायलॉग से लोगों को परेशानी हो रही है उन डायलॉग को बदल लिया गया है, पर वह यह नही बोल रहे हैं की हाँ उनसे गलती हुई है और उन्होने गलत काम किया है उन्होने ग्रंथों के साथ छेड़छाड़ किया है, उन्होने मनोज मुंतशीर से यह भी अपील की के वह अपनी गलतियों की माफ़ी मांगे खुदका सुद्धिकरन करें माफ़ी मांगने से लोग छोटे नही बल्कि बड़े बन जाते हैं,

उन्होने कहा रावण अगर श्री राम जी से अपनी गलतियों की माफ़ी मांग लेते तो श्री राम जी उनको जरूर माफ़ कर देते, क्योंकि रावण श्री राम जी के नजरों मे बड़े विद्वान् थे, उन्होने ना तो रावण को समझा और ना ही हनुमान को समझा अगर समझते तो उनको अपने भगवान के प्रति कुछ इस कदर की भावनाएं कभी नही आतीं उन्होने मनोज मुंतशीर को एक नसीहत देते हुए यह भी कहा की वह पहले रामायण के तमाम किरदारों को समझें तब किसी नतीजे पर आकार वह कोई कदम उठाएं उन्होने यह भी कहा की वह ओरिजनल कैरेक्टर को फेक कैरेक्टर से कमपेयर कभी ना करें, क्योंकि ऑरिजनल और फेक कैरेक्टर कभी एक साथ नही चल सकते और ना रह सकते हैं, यही कारण है की आप आज अपनी गलतियों के कारण ओंधे मुह देश की जनता के नजरों से गिर गए हैं,

उन्होंने यह भी कहा की जनता पढ़ी लिखी है, हर तीन जनता मे से एक जनता राईटर है भले ही वह जनता राईटर का काम नही कर सक्ति पर वह गलत और सही को जरूर समझ सक्ति है, हम बताते चले की इससे पहले फ़िल्म की विवादित डायलॉग को लेकर रामायण मे लक्षमन का किरदार निभाने वाले सुनिल लहरी और श्री राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल व सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चीखलिया ने भी आदिपुरुष को लेकर कई सवाल खड़े किये है उन्होने यह कहा है की 1987 मे आई निर्देशक रामानंद सागर की रामायण से दर्शकों की खाश भावनाएं जुड़ी हुई थी वह ऐसी भावनाएं थी जिन किरदारों की लोग आज भी भगवान का दर्जा देकर उनकी पूजा करते हैं, हम बताते चलें की गीतकार अरफ़ात मेहमूद ने ब्लॉलीवुड के लिये सैकड़ों गाने लिखें हैं जिनमे दर्जनों गाने ऐसे हैं जो काफी हिट हुए हैं वह गाने आज भी लोग गुनगुनाते हुए नजर आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *