बांग्लादेशी नाबालिग ने की आत्महत्या
बंगाल मिरर, नियामतपुर : आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल नियामतपुर पुलिस फाड़ी इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिस घटना मे 16 वर्षीय एक बांग्लादेशी नाबालिक ने शुक्रवार की देर शाम फांसी का फंदा लगाकर अपने ही किराये के घर में आत्महत्या कर ली, इलाके के लोगों की अगर माने तो वह काफी हंसमुख व शांत स्वभाव की लड़की थी, साथ मे वह काफ़ी मिलनसार भी थी



नाबालिग की मौत व अचानक से उसके द्वारा उठाए गए इस खौफनाक कदम से इलाके का हर एक शख्स हैरान और परेशान है कि सानिया ने आखिरकार कैसे इस तरह का कदम उठा लिया और हमेशा -हमेशा के लिये इस दुनिया को अलविदा कह गई, उसकी मौत के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, कभी उसके तो कभी उसके परिवार पर उँगलियाँ उठाई जा रही है, पर उसकी मौत के पीछे हकीकत क्या है यह शायद किसी को नही पता, उसकी माँ अपनी बेटी की मौत के बाद कुछ इस कदर दुखी है की वह उसकी मौत पर कुछ भी बोल नही पा रही है, पर स्थानीय कुछ लोग यह जरूर आरोप लगा रहे हैं की किसी बात को लेकर माँ और बेटी के बिच अक्सर तकरार होता था, उन दोनों के बिच वह तकरार आखिरकार किस कारण होता था यह किसी को नही पता
यह तो वह ही जानती थी या फिर उसकी माँ, अपनी बेटी की मौत को लेकर तो कुछ बोलना ही नही चाह रही है, ऐसे में वह नाबालिग अपनी मौत का राज अपने सीने मे हमेशा -हमेशा के लिये दफ़न कर के इस दुनिया से चली गई, जिस राज से शायद अब पर्दा कभी नही उठेगा, वह आसनसोल नगर निगम के 59 नंबर के एक घर मे काफ़ी समय से किराए पर रह रहे थे,पुलिस का कहना है कि मृतका बांग्लादेश के गोपालगंज थाना की मूल निवासी थी। वह बीते कुछ दिनों से मानसिक तनाव से परेशान थी।
- Durgapur Rape Case : सनसनीखेज मोड़, दो आरोपियों का मजिस्ट्रेट के सामने गोपनीय बयान दर्ज
- Asansol : अराजक तत्वों ने दुकान में लगाई आग
- Asansol : TMC का मिलन उत्सव, 500 साड़ी वितरण
- কালিপুজোয় বোলপুরের আদিবাসী গ্রামে সোদপুরের বন্দোপাধ্যায় দম্পতি, হলো খাওয়াদাওয়া, সঙ্গে উপহার ও নেলপলিশ পরার প্রতিযোগিতা
- Asansol – Burnpur Kalipuja Pandal श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहे