MOLOY GHATAK पहुंचें मृत टीएमसी नेता के घर
बंगाल मिरर, आद्रा : Adra के टाउन तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष धनंजय चौबे की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी । आज राज्य के कानून मंत्री मलय घटक के आवास पर पहुंचे और परिजनों से मिले। परिजनों से बातचीत कर परिवार के साथ खड़े रहने का संदेश दिया। जिला तृणमूल अध्यक्ष सौमेन बेलथरिया, राज्य तृणमूल सचिव स्वपन बेलथरिया और अन्य जिला तृणमूल नेता मंत्री मलय घटक के साथ थे।
गौरतलब है कि धनंजय चौबे की हत्या तृणमूल कार्यालय में गोली मारकर कर दी गई थी इस दौरान उनके बॉडीगार्ड को भी गोली लगी थी इस हत्याकांड में पुलिस ने कांग्रेस प्रत्याशी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
- पश्चिम बंगाल को रेलवे के लिए 13955 करोड़
- Madan Mitra का विस्फोटक बयान, आईपैक की वसूली से बदनामी, ममता बनर्जी बेदाग
- SAIL ISP डिप्लोमा इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन की क्विज प्रतियोगिता
- Bjp नेता के पोस्ट पर मचा बवाल, हिंदी भाषा नेताओं पर आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणी किसने की ?
- मनोहरबहाल पॉलीपैक पचगछिया बनी चैंपियन