ASANSOL-BURNPURBihar-Up-Jharkhand

सनकी पति ने पत्नी की हत्या कर शव के साथ एकलौती मासूम को जंगल मे फेंका

मृतका बर्नपुर के पत्रकार की बहन


बंगाल मिरर, एस सिंह : धनबाद ( DHANBAD) झरिया विधान सभा के तीसरा थाना क्षेत्र अंतर्गत खास कुईयां 14 नम्बर ओबी डंप के समीप झाड़ी में एक महिला का शव मिलने से पुरे इलाके मे सनसनी का माहौल छा गया, वहीं स्थानीय लोगों ने इलाके मे मिली शव की सुचना तीसरा थाने को दी जिसके बाद मौके पर पहुँची तीसरा थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पॉस्मार्टम के लिये भेज दिया, शव की पहचान पश्चिम बंगाल आसनसोल की रहने वाली सुनीता शर्मा के रूप मे हुई है, पूरी रात शव इस सुनसान जंगल मे रहने के कारण जंगली जानवरों ने शव को कुछ इस कदर नोंच खाया है की उसका चेहरा पहचान पाना बहोत मुश्किल है।

वहीं सुनीता का फोन नही लगने से परेशान उसके भाई लालबाबू शर्मा शनिवार रात को ही धनबाद के लिये रवाना हो गए, उनकी अगर माने तो सुनीता और उसके पति के साथ पिछले कई महीनों से खटपट चल रही थी, सुनीता अपने तरफ से रिश्तों को ठीक करने की प्रयास मे शनिवार को धनबाद अपने पति के पास उसके बुलावे पर आई थी यह सोंचकर की उसके बिगड़े रिश्ते फिर से ठीक हो जाएंगे और वह अपने पति और अपनी बच्ची के साथ पारिवारिक और सुखमय जिंदगी गुज़ार पाएगी, पर उसे क्या मालूम था की वह जो अपने पति के साथ सुखमय जिंदगी बिताने की सपने देख रही है, उसका पति पहले से ही उसको अपने रास्ते से हटाने की पूरी तैयारी कर बैठा है, सुनीता का पति उमेश शर्मा अपनी सोंची समझी साजिश के तहत अपनी पत्नी को लेने धनबाद स्टेशन गया, वहाँ अपनी पत्नी और अपनी बच्ची को लेकर वह अपने घर के लिये निकल गया, वह अपनी पत्नी और बच्ची के साथ कुछ इस कदर प्यार भरा व्यवहार कर रहा था की सुनीता को कुछ समझ तक नही आया की उसके साथ आगे क्या होने वाला है, और फिर जो कुछ भी सुनीता के साथ हुआ उस घटना की खबर सुन मानो हर किसी का दिल दहल गया।

, सुनीता को तिसरा थाना इलाके मे एक सुनसान जगह ले जाकर उमेश का अचानक से वह प्यार भरा बर्ताव बदल गया और वह अपनी पत्नी सुनीता के ऊपर तबातोड़ गाड़ी मे रखे लोहे के रड से जानलेवाहमला करने लगा इस बिच उसकी मासूम बच्ची जब चीखने चिल्लाने लगी तो उसने उस बच्ची पर भी हमला कर दी जिस हमले मे वह बच्ची बेहोस हो गई, वह उसने अपनी पत्नी को इतना पीटा की सुनीता की मौत घटना स्थल पर ही हो गई, जिसके बाद उसने अपनी बेटी को भी मरा हुआ समझकर अपनी मृत पत्नी के शव के साथ झाड़ियों मे फेंक गया, वहीं देर रात जब उसकी मासूम बच्ची को होश आया तब वह जोर -जोर से चिल्लाने लगी रोने लगी और घायल अवस्था मे झाड़ियों से निकलकर सड़क पर आ गई।

रात के अंधेरे मे अपनी माँ को ढूंढ़ते -ढूंढ़ते धनसार थाना इलाके तक पहुँच गई जहाँ कुछ लोगों की नजर उस मासूम घायल बच्ची पर पड़ी तो लोगों ने घटना की जानकारी धनसार थाना को दी जिसके बाद धनसार थाना पुलिस बच्ची को थाने ले गई, वहीं बहन सुनीता का फोन नही मिलने के कारण परेशान भाई लालबाबू रात को ही धनबाद पहुँच गया और तीसरा थाना मे अपनी बहन की गुमसुदगी की शिकायत दर्ज करवाई साथ ही उसके पति के साथ होने वाली पारिवारिक झगड़ो के बारे मे भी जानकारी दी वहीं पुलिस शिकायत के आधार पर सुनीता का नंबर ट्रेस कर पूरी रात उसको ढूंढने मे लग गई और काफी मुश्किल से वह शव तक पहुँची जिसके बाद तीसरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, और मामले की तफतीश में जुट गई, जिसके कुछ ही देर मे बच्ची की मिलने की खबर भी
धनसार थाना के द्वारा तीसरा थाना को दी गई

जिसके बाद सुनीता के भाई लालबाबू को उस बच्ची को शौंप दिया गया वहीं मौके पर पहुंचे मृतक के भाई लालबाबू ने बताया कि वह आसनसोल के रहने वाले हैं , उसकी बहन की शादी धनबाद के ही रहने वाले एक युवक के साथ हुआ था,और मेरी बहन एक बच्ची की मां थी, कई महीनो से पति पत्नी के बीच कुछ पारिवारिक विवाद चल रहा था, और कल ही मेरी बहन आसनसोल से धनबाद आई थी, उसके बाद से ही हमलोग उससे संपर्क करने का कोशिश कर रहे थे ,परंतु मेरी बहन से कोई संपर्क नहीं हो पाया था, इसलिए हम लोग उससे मिलने के लिए धनबाद पहुंचे, और उसका शव आज तीसरा थाना क्षेत्र में पाया गया है, मौके पर पहुंचे धनसार थाना के ASI ने बताया कि पुलिस प्रशासन को इस महिला की लापता होने के सूचना कल ही मिला था, तब से पुलिस प्रशासन इस महिला की तलाश कर रही थी,स्थानीय लोगों के सहायता से यह सूचना मिला की एक अज्ञात महिला की शव पाया गया है, इसी सूचना के आधार पर हम लोग मौके पर पहुंचे है,अब तीसरा थाना शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गया है।

Leave a Reply