बर्नपुर रामबांध में जगराता में भजनों पर झूमे श्रद्धालु
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : बर्नपुर रामबांध बसंती मैदान जगराता कमेटी, बर्नपुर द्वारा एक जुलाई शनिवार को जगराता का आयोजन किया गया। इस जगराता समिति द्वारा शुरूआत 2010 में किया गया था।
रात 8 बजे शुरू हुआ जगराता लगभग 4000 से अधिक भक्तों के साथ लगभग 2 बजे तक जारी रहा, इसके बाद 5000 से अधिक लोगों का भंडार हुआ। इस अवसर पर बोरो चेयरमैन शिबानंद बाउरी, पार्षद संध्या दास, सोना गुप्ता, गुरमीत सिंह , उत्पल सेन आदि उपस्थित थे। इस आयोजन में समिति के सचिव: सनी सिंह, अध्यक्ष: सोमनाथ चट्टोपाध्याय, मुख्य संरक्षक: गुरुमुख निहाल सिंह सूरी
और जगराता समिति के सभी सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही। टाटा के प्रभजोत सिंह, कोलकाता की नैना गुप्ता, रानीगंज के तापस दे एवं टीम ने सुमधुर भजनों पर भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया । समरेश डास ग्रुप के कलाकारों ने आकर्षक झांकी प्रस्तुत की।



