ASANSOL-BURNPUR

SAIL ISP ठेका मजदूरों की मांगों को लेकर इंटक का प्रदर्शन

NJCS की बैठक 6 को दिल्ली में

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : सेल में कार्यरत ठेका श्रमिकों के लंबित वेतनवृद्धि समेत अन्य मुद्दों पर आगामी 6 जुलाई को नई दिल्ली में एनजेसीस मीटिंग बुलाई गई है। इसमें सेल में कार्यरत 85000 ठेका मजदूरों के वेतन पुनरीक्षण सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके पहले इससे संबंधित 12 सूत्री मांगो को लेकर आज स्कॉब गेट के निकट ठीकेदार मजदूर कांग्रेस ( इंटक) के द्वारा एक  प्रदर्शन कर अपनी मांगों की एक सूची सेल के चेयरमैन को सेल आईएसपी के डायरेक्टर इन चार्ज के माध्यम से दिया गया।
आज की सभा में उपस्थित थे इंटक नेता हरजीत सिंह, विजय सिंह, अजय राय, प्रेम नारायण सिंह, गौर माजी, मोहम्मद अनवर, अजय दुबे, अशोक बनर्जी, श्रीकांत शाह, बिपलब माजी, विवेकानंद कुमार, सोनू सिंह, मदन पान, प्रवीण मंडल, कार्तिक दे सहित सैकड़ों की संख्या में ठिकेदार मजदूर उपस्थित थे।

इस दौरान यूनियन नेताओं ने कहा कि आज पूरे सेल के कारखानों में कार्यरत हजारों ठिका कर्मियों के खून पसीने के मेहनत के दम पर सेल को हजारों करोड़ो रुपये का लाभ हो रहा है, लेकिन आज के इस दौर में ठिका कर्मियों का सुविधा बद से बदतर स्थिति में है। INTUC यूनियन के प्रयास से पहली बार सेल के ठिका कर्मियों के वेतन पुनरिक्षण के लिए NJCS स्तर की बैठक का दौर शुरु हुआ। अब तक 3 बैठक बिना निर्णय हो चूकी है, आगामी 6 जुलाई को इसी मुद्दे को लेकर नई दिल्ली में बैठक होने जा रही है।

इंटक की मांगे

  •  सभी ठिकादार कर्मियों के लिए वर्तमान बेसिक में 50% अतिरिक्त की बढ़ोतरी
  • कर उनके बेसिक में जोड़कर नया वेतनमान बनाया जाय ।
  • Welfare भत्ता को Basic के साथ जोड़ा जाय। बेसिक पे के साथ एक सम्मान जनक रात्री पाली भत्ता, केटिन भत्ता, महंगाई भत्ता एवं
    यातायात भत्ता दिया जाय।
  • सभी ठिकादार कर्मियों को 26 दिन का काम सुनिश्चित करना होगा
  • सभी ठिकादार कर्मियों को EL के साथ 7 दिन CL भी देना होगा।
  • सभी ठिका कर्मियों को केन्द्र का केन्द्रीये वेतन मान लागू किया जाए! क्योंकि SAIL- ISP केन्द्र के अधिन है।
  • Quarter Allowance Basic का 10% देना होगा।
  • JobSecurity देना होगा। ContractorChange होने से भी मजदूर को बैठाना नही चलेगा
  • । SocialSecurity के अधिन सभी सुविधा देना होगा।
  •  जो मजदूर जिस ग्रेड में काम करता है उसको उस ग्रेड का Basic देना होगा।ठिका कर्मियों को प्रोत्साहन भत्ता (Incentive) भी देना होगा।
  • SAIL-ISP Management को सुरक्षा के सभी उपकरण देना होगा।
     जो ठिका कर्मी Office में काम करते हैं, उनको Office Grade देना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *