ASANSOL

टीएमसी नेता कंचन कांति तिवारी को दी गई अंतिम विदाई

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के 2 बार के पूर्व पार्षद और रानीगंज के कद्दावर टीएमसी नेता कंचन कांति तिवारी का कल शाम को अचानक निधन हो गया था बताया जा रहा है कि वह बाथरूम में गिर गए थे उसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई कंचन कांति तिवारी के इस तरह से अचानक चले जाने से पश्चिम बर्दवान जिले में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई आज कंचन तिवारी के पार्थिव शरीर को आसनसोल नगर निगम लाया गया जहां‌ उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई

इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय डिप्टी मेयर वसीम उल हक रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी विभिन्न वार्डों के पार्षद तथा आसनसोल नगर निगम के कर्मचारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी इस मौके पर विधान उपाध्याय ने कहा की कंचन तिवारी एक निष्ठावान तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता थे जो दो बार पार्षद चुने गए थे उन्होंने तब टीएमसी का परचम रानीगंज में लहराया था जब वाम फ्रंट का अत्याचार अपने चरम पर था लेकिन कंचन कांति तिवारी ही एकमात्र ऐसे नेता थे जो किसी भी परिस्थिति में डरते नहीं थे और इस तरह से उन्होंने रानीगंज में संगठन को मजबूत किया जिसका नतीजा यह हुआ कि रानीगंज में टीएमसी को पिछले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल हुई उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव से पहले कंचन तिवारी का इस तरह से चले जाना निश्चित रूप से रानीगंज में तृणमूल कांग्रेस के संगठन को एक बहुत बड़ा झटका है

वहीं डिप्टी मेयर वसीम उल हक ने कहा कि कंचन तिवारी जमीन से जुड़े हुए नेता थे जिनका संबंध आम लोगों से था भले ही वह दो बार के पार्षद थे लेकिन उनका संबंध आम लोगों से कभी टूटा नहीं इसलिए जब वह पार्षद नहीं थे तब भी रानीगंज के लोगों के बीच उनकी अच्छी खासी पकड़ थी संगठन के नेता थे और संगठन को हमेशा मजबूत करने की बात किया करते थे उन्होंने भी कंचन तिवारी के आकस्मिक निधन को पार्टी के लिए एक बहुत बड़ा नुकसान करार दिया । वही आसनसोल के राहा लेन स्थित टीएमसी पार्टी कार्यालय में भी दिवंगत टीएमसी नेता को श्रद्धांजलि दी गई यहां डिप्टी मेयर अभिजीत घटक, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, टीएमसी नेता शाहिद परवेज सहित तमाम टीएमसी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave a Reply