Asansol : बाजार में नहीं होगा जलजमाव, 27 लाख के हाईड्रेन का शिलान्यास
बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol : बाजार में नहीं होगा जलजमाव, 27 लाख के हाईड्रेन का शिलान्यास। बरसात के दौरान होने वाले जलजमाव की समस्या के समाधान के लिए बस्तीन बाजार से डीआरएम कार्यालय होकर निकलने वाले हाई ड्रेन के पक्कीकरण का शिलान्यास बुधवार को किया गया। इस कार्य पर नगरनिगम द्वारा 27 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे। आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एमआइसी गुरदास चटर्जी, पार्षद संपा दांने संयुक्त रूप से बस्तीन बाजार मोड़ पर इसके निर्माण कार्य की शुरूआत की।
चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी कहा कि काफी दिनों से यहां के लोगों की मांग थी कि यहां पर एक हाई ड्रेन का निर्माण हो क्योंकि अन्य वालों से पानी आकर इस नाले में गिरता है। बारिश के मौसम में यहां पर पानी जम जाता है इस वजह से सांसद निधि से 27 लाख रुपए की लागत से इसका निर्माण किया जायेगा। जिसका शिलान्यास किया गया। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि इसके निर्माण से आप यहां पर जल जमाव की स्थिति नहीं रहेगी । उन्होंने कहा कि इस नाले के बनने से बाजार अंचल के नागरिकों को काफी सुविधा होगी। आनेवाले कई दशकों तक लोगों को इस समस्या से मुक्ति मिलेगी। इस मौके पर अनवारूल हक, मुकेश शर्मा, एसआई केपी घोष आदि उपस्थित थे।