आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मंथली मीटिंग में अहम फैसले : सुरजीत सिंह मक्कड़
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : रविवार के दिन गोविंद नगर गुरुद्वारा प्रांगण में आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया यह बैठक हर महीने होने वाली रूटिंग बैठक बताई जा रही है लेकिन इस बैठक में कुछ अहम फैसले लिए गए आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगदीश सिंह एवं कार्यकारी प्रधान सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा यह बैठक हमारी हर महीने में होती है और बैठक में इलाके में सिख प्रचार एवं सोशल वर्क के ऊपर चर्चा होती है साथ साथ इलाके में कैसे गुरमत का प्रचार हो उसकी भी चर्चा होती है इस बैठक में इलाके के गुरुद्वारा प्रधान एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों ने हिस्सा लिया इस बार हमारी आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के विशेष बुलावे पर खालसा सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के हरपाल सिंह जोहल उनके मुखी हैं वह भी हमारे निमंत्रण पर इस बैठक में शामिल हुए , आने वाले दिनों में एक साथ मिलकर इलाके में गुरमत का प्रचार सिखों के मामलों के ऊपर कार्य किया जाएगा एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ओं को सुचारू रूप से चलाने में जहां दिक्कतें आएंगी उस पर भी चर्चा हुई , गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल की तरफ से अर्जुन सिंह ने कहा हम लोग हर समय गुरमत के प्रचार के लिए कार्य करते आए हैं और आने वाले दिनों में आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के साथ मिलकर इसी तरह गुरमत का प्रचार करते रहेंगे




वही इस बैठक में गुरमत लहर ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से प्रताप सिंह ने कहा गुरमत लहर ऑर्गेनाइजेशन एक इंडिपेंडेंट स्वतंत्र संस्था है वह किसी भी राजनीतिक दबाव या गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ओ के अंदरूनीव मसलों में दखलअंदाजी नहीं करती है लेकिन जहां सिख प्रचार-प्रसार की बात आती है तो गुरमत लहर ऑर्गेनाइजेशन उस में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी हर समय अन्य संस्थाओं के साथ गुरमत लहर ऑर्गेनाइजेशन का गुरमत प्रचार में सहयोग करती है आस करते हैं इसी तरह हम लोगों का सहयोग होता रहेगा और इलाके में गुरमत का प्रचार होता रहेगा , इस विषय पर हरपाल सिंह जोहल तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के मेंबर एवं ध्रुव डांगाल गुरुद्वारा के प्रधान ने कहा आने वाले दिनों में हम दोनों प्रबंधक कमेटियां एक साथ मिलकर इलाके में सिखों के मसलों पर हल करने की कोशिश करेंगे साथ-साथ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ओके आपसी मतभेद को भी कैसे दूर किया जाए उस पर भी विचारे की जाएंगी एवं कार्य किया जाएगा ताकि हम लोग कोर्ट और कचहरी ओं से जाने में बचे और सिख परंपराओं के अनुसार सिख अपने फैसले खुद ही बैठकर सुलझाएं
आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव तरसेम सिंह ने कहा कि हरपाल सिंह जोहल एवं उनके सभी सदस्यों को संस्था की तरफ से सम्मानित किया गया है एवं साथ में नए मेंबरों का भी स्वागत किया गया है हम लोगों की यह कमेटी इसी गुरुद्वारे में आज से 3 साल पहले बनी थी और आज भी हमारी आसनसोल सेंटर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी इलाके में सामाजिक एवं सिखों के हित के लिए कार्य कर रही है शिल्पांचल के ज्यादातर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटीओ के प्रधान सचिव गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ओं हम लोगों के साथ हैं और इलाके में सिख समाज के हित के लिए हम लोगों को सहयोगी के रूप में कार्य कर रही हैं। वही इस मौके पर जगदीश सिंह सुरजीत सिंह हरपाल सिंह जोहल कुलदीप सिंह सलूजा हरजित सिंह बग्गा तरसेम सिंह सरवन सिंह मंजीत सिंह भंगू निर्मल सिंह जसमीत सिंह वाधवा सेवा सिंह सोहन सिंह सोना सिंह सनी छाबड़ा बलजीत सिंह बग्गा सतपाल सिंह खीर राजन बग्गा गुरनाम सिंह सतपाल सिंह बिट्टा सिंह दर्शन सिंह अर्जुन सिंह प्रताप सतनाम सिंह हरदयाल सिंह बेअंत सिंह सलविंदर सिंह के साथ अन्य सदस्यगण मौजूद थे।