ASANSOL-BURNPUR

Hamara Sankalp : 17 वें शिक्षा केंद्र का उदघाटन

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : शिल्पांचल से शिक्षा का अलख जगाने की शुरूआत हमारा संंकल्प संस्था ने की है। शनिवार को बर्नपुर के नकरासोता में सामाजिक संस्था हमारा संकल्प के 17वें शिक्षा केंद्र का  उदघाटन किया गया। इस शिक्षा केंद्र की शुरूआत करने में स्थानीय पार्षद अनूप माजी के साथ स्थानीय रवींद्र भट्टाचार्य सहित अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सामाजिक संस्था हमारा संकल्प द्वारा बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान को लेकर जारी शिक्षा में सहयोग अभियान में अब स्थानीय लोगों का भी सहयोग मिलने लगा है। इस दौरान संस्था के संस्थापक अजय कुमार सिंह ने फीता काटकर शिक्षा केंद्र का  उदघाटन किया। इसके साथ उन्होंने केंद्र में पहुंचे बच्चों से परिचय प्राप्त कर उनका मनोबल बढ़ाया। 

संस्थापक अजय सिंह ने कहा की हाल ही में उनकी संस्था की तरफ से 14 वा सेंटर खोला गया है जहां जरूरतमंद तबके के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प में ना सिर्फ बच्चों को पढ़ाई लिखाई कराई जाती है बल्कि डांस योगासन सहित उनके सर्वांगीण विकास पर भी जोर दिया जाता है उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प के सभी टीम मेंबरों का प्रण है कि आने वाले 10 वर्षों में बर्नपुर को एजुकेशन हब बनाया जाएगा कार्यक्रम में शिक्षिका बरनाली मूर्मू, मनोज प्रसाद, बिक्रम पासवान, उमेश प्रसाद, प्रियंका बाउरी सहित संयुक्त सचिव अजय वर्मा, सीता प्रसाद, बजंती रजक, बंदना माजी सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *