Asansol Railpar 8 करोड़ के पुल का शिलान्यास किया मंत्री ने
बंगाल मिरर, रेलपार : ( Asansol Railpar News Today ) आसनसोल के रेलपार इलाके में आज सिद्दिकी ब्रिज के पुनर्निर्माण का शिलान्यास किया गया । इस मौके पर राज्य के कानून मंत्री मलय घटक, डिप्टी मेयर वसीम उल हक, बोरो चेयरमैन उत्पल सिन्हा, डॉक्टर देवाशीष सरकार, पूर्व पार्षद नसीम अंसारी, शकील अहमद सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे इस मौके पर मलय घटक ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार क्षेत्र में विकास कार्य को आगे बढ़ा रही हैं ।
उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने 200000 करोड़ से भी ज्यादा की धनराशि जो राज्य को मिलनी चाहिए वह रोक के रखी है इसके साथ ही जब बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई थी तब पिछले वाममोर्ा सरकार ने काफी कर्जा ले रखा था उस कर्ज का ब्याज हर साल ₹50000 करोड़ रुपए चुकाना पड़ता है लेकिन इतना कुछ हो जाने के बाद भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विकास कार्यों को बंद नहीं होने देती वह लगातार विकास कार्य कर रहे हैं आज के इस ब्रिज का शिलान्यास उसी का एक उदाहरण है
उन्होंने कहा कि इस ब्रिज के निर्माण में ₹8 करोड़ ज्यादा की लागत आएगी जो राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित की गई है इसके साथ ही कोशिश की जा रही है कि इस पुल को आसनसोल रेलवे स्टेशन के सात नंबर प्लेटफार्म के पास की सड़क से जोड़ दिया जाए इसके लिए डीआरएम को उन्होंने पत्र लिखा है और बहुत जल्द ही हो जाएगा उन्होंने कहा कि इसका निर्माण जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा ताकि क्षेत्र के लोगों को सुविधा