TMC MLA के खिलाफ टीएमसी पार्षद ने ही खोला मोर्चा
पार्षद ने विधायक पर लगाया अनदेखी करने का आरोप
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : ( Asansol Burnpur News In hindi ) अब टीएमसी विधायक के खिलाफ टीएमसी के पार्षद ने ही मोर्चा खोल दिया है। आसनसोल नगर निगम के वार्ड 78 के पार्षद अशोक रुद्र ने मंगलवार की दोपहर बर्नपुर टाउन स्थित टीएमसी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में रानीगंज के विधायक सह अड्डा चेयरमैन तापस बनर्जी के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि तापस बनर्जी अपने अधिकार का दुरूपयोग कर आसनसोल दक्षिण विधानसभा में कार्यक्रम में शामिल हुए। स्थानीय पार्षद अशोक रुद्र का आरोप है कि उनको बिना बताए कार्यक्रम करते हैं और पार्षद यहीं नहीं रुके तापस बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाते हैं कि वह दूसरे सामाजिक संस्थान को भी मना करते हैं कि वो अपने किसी भी कार्यक्रम में अशोक रुद्र को अमंत्रित न करें ।
श्री रुद्र ने कहा कि इस अनैतिक बात की सुचना अपश्चिम बर्दवान तृणमूल जिला अध्यक्ष नरेंद्र चक्रवर्ती एवं मेयर बिधान उपाध्याय को दिया है जिन्होनें आश्वासन दिया है इस विषय पर वह तापस बनर्जी से बात करेंगे. श्री रुद्र ने कहा कि यदि भविष्य में तापस बनर्जी 2024 के बर्नपुर उत्सव और बर्नपुर में अड्डा के किसी भी कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद को बिना बताए कार्यक्रम किया तो इसकी ईंट से ईंट ले बजा दी जाएगी।
श्री रुद्र ने कहा कि तापस बनर्जी को ऐसे लोग पसंद हैं जो चाटुकारिता और चमचागिरी करते हैं या फिर इन्हें अड्डा में नौकरी मिलने की सम्भावना रहती है इस संबंध में रानीगंज के विधायक सह अड्डा के अध्यक्ष तापस बनर्जी ने किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से इनकार किया।