इत्तेहाद वेलफेयर सोसाइटी में मुहर्रम के अवसर पर पगड़ी वितरण
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : इत्तेहाद वेलफेयर सोसाइटी में मुहर्रम के अवसर पर पगड़ी बितरण समारोह नई बस्ती में अयोजित की गई । जिसमें मुख्य अतिथि हीरापुर एसीपी इप्शिता दत्ता सर्कल इंस्पेक्टर शिबनाथ पाल सोसाइटी के अध्यक्ष सैय्यद इकबाल हुसैन, सचिव जलाल खान, अहमदुल्लाह खान ने सभी आए अतिथियों का स्वागत पगड़ी पहन कर किया ।



इस अवसर एएमसी के बोरो चेयरमैन सिबानंद बाउरी पार्षद, गुरमित सिंह, राकेश शर्मा, बादल पुईतंडी, प्रबीर धर, शाहिद परवेज़, समीर खान उर्फ बांके, लखन ठाकुर, भरत दास, अशोक, रुद्र को भी पगड़ी पहन कर एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया मौके पर नेहाल अहमद कलीम खान भी उपस्थित थे
- Facebook पर आपत्तिजनक पोस्ट का आरोप 4 महीने बाद रानीगंज से भाजयुमो नेता गिरफ्तार
- আসানসোলে ৪৫০ কোটি টাকা আর্থিক প্রতারণার অভিযোগ, বিনিয়োগকারীদের বিক্ষোভ
- Asansol : Railpar में 450 करोड़ के फर्जीवाड़ा का दावा ? TMC नेता का क्या कनेक्शन ?
- Durgapur Rape Case : सनसनीखेज मोड़, दो आरोपियों का मजिस्ट्रेट के सामने गोपनीय बयान दर्ज
- Asansol : अराजक तत्वों ने दुकान में लगाई आग