ASANSOL-BURNPUR

इत्तेहाद वेलफेयर सोसाइटी में मुहर्रम के अवसर पर पगड़ी वितरण

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : इत्तेहाद वेलफेयर सोसाइटी में मुहर्रम के अवसर पर पगड़ी बितरण समारोह नई बस्ती में अयोजित की गई । जिसमें मुख्य अतिथि हीरापुर एसीपी इप्शिता दत्ता सर्कल इंस्पेक्टर शिबनाथ पाल सोसाइटी के अध्यक्ष सैय्यद इकबाल हुसैन, सचिव जलाल खान, अहमदुल्लाह खान ने सभी आए अतिथियों का स्वागत पगड़ी पहन कर किया ।

इस अवसर एएमसी के बोरो चेयरमैन सिबानंद बाउरी पार्षद, गुरमित सिंह, राकेश शर्मा, बादल पुईतंडी, प्रबीर धर, शाहिद परवेज़, समीर खान उर्फ बांके, लखन ठाकुर, भरत दास, अशोक, रुद्र को भी पगड़ी पहन कर एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया मौके पर नेहाल अहमद कलीम खान भी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *