Asansol : मारवाड़ी युवा मंच के 23 वें वाटर कूलर मशीन का उद्घाटन
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा के द्वारा 23 वी वाटर कूलर मशीन का उद्घाटन शहर के कोर्ट के समीप जेल कंपाउंड के पास स्थित श्री श्री 1008 श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के परिसर में किया गया। इस अवसर पर आसनसोल नगर निगम के उपमेयर श्री अभिजीत घटक, आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी श्री गुरूदास चटर्जी नगर निगम के अंतर्गत बोरो 4 के चेयरमैन एवं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजेश तिवारी ने का विधिवत उद्घाटन किया। सर्वप्रथम मंदिर के पुजारी श्री पप्पू जी ने वैदिक मंत्रोचार के साथ वाटर कूलर मशीन की पूजा की, तत्पश्चात मशीन का उद्घाटन फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया गया।
इससे पहले उप मेयर श्री अभिजीत घटक का सम्मान संदीप दारूका ने मंच का खादा पहना कर किया, वहीं एमएमआईसी रॉकेट चटर्जी का सम्मान सत्यजीत बागड़ी ने मंच का खादा पहनाकर किया एवं राजेश तिवारी का सम्मान विकास जालान ने मंच का खादा पहना कर किया।शाखा की ओर से मशीन के दानदाता श्री रतन लाल जी दीवान का सम्मान शाखा के अमृतधारा संयोजक श्री अभिषेक जी केडिया ने किया, वही आसनसोल दक्षिण पी पी के प्रभारी संजीव दे का सम्मान दुर्गा दीवान ने मंच का खादा पहना कर किया। इस अवसर पर श्री अभिजीत घटक ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच विगत कई सालों से शिल्पांचल वासियों की सेवा के लिए शहर के विभिन्न स्थानों में वाटर कूलर मशीन लगा रही है जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है।
उन्होंने कहा कि कोर्ट परिसर एक ऐसी जगह है जहां दिन रात दूरदराज एवं आसपास के लोग हमेशा आते जाते रहते हैं, तथा एसडीएम कार्यालय होने से भी यहां पर प्रतिदिन लोगों का आना जाना लगा रहता है, इतनी व्यस्त वाली जगह में मशीन को लगाना यह अपने आप में एक महत्वपूर्ण कार्य है।इसके लिए उन्होंने युवा मंच के सभी सदस्यों को अपने दिल से आभार प्रकट किया। साथ ही साथ उन्होंने आसपास के लोगों से भी निवेदन किया इतनी सुंदर एवं अच्छी मशीन का रखरखाव करना हमारी भी जिम्मेदारी एवं नैतिक कर्तव्य बनता है।वही एमएमआईसी गुरदास चटर्जी ने कहा की युवा मंच के द्वारा किया गया कार्य अपने आप में सराहनीय है जाति धर्म से उठकर वे मनुष्य की सहायता के लिए सदा तत्पर रहते हैं ,इसके लिए युवा मंच के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद। श्री चटर्जी ने कहा कि युवा मंच सिर्फ अमृतधारा प्रकल्प ही नहीं बल्कि रक्तदान शिविर आपकी रसोई तथा क्षेत्र में भी बहुत सारे नेक कार्यकरते हैं।आज के इस मशीन को श्री रतन लाल जी दीवान ने अपने पिता स्वर्गीय फतेहचंद दीवान एवं अपनी माता स्वर्गीय ग्यारसी देवी दीवान की स्मृति में लगाया है। रतन दीवान आसनसोल के निवासी हैं एवं पेशे से व्यवसाई हैं। इस कार्यक्रम में आम लोगों के बीच लड्डू बांटकर सबो का मुंह मीठा कराया गया।
युवा मंच की आसनसोल सिटी शाखाशाखा के द्वारा इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष बनने की उपलब्धि पर समाजसेवी श्री विनोद केडिया को मंच का खादा पहना कर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन युवा समाजसेवी आनंद पारीक ने किया।आज के इस कार्यक्रम में आसनसोल साउथ पीपी के प्रभारी संजीव दे,आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री ओम बगड़िया ,चेंबर के सलाहकार श्री नरेश अग्रवाल, समाजसेवी शंकर शर्मा, समाजसेवी मनोज अग्रवाल, महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, हृदय विशेषज्ञ डॉ रमन राज, सुजीत गुप्ता,मिट्ठू शर्मा, सुनील मुकीम, मनोज वैश्य ,अभय बरनवाल, कंचन सेन, रिट्विक घटक, प्रकाश दीवान ,विमल अग्रवाल, आसनसोल नगर निगम के जल विभाग से श्री शुभाशिष चैटर्जी एवं सुमन कुमार माझी उपस्थित थे।
साथ ही दीवान परिवार से दुर्गा दीवान मुकेश दीवान नवल दीवान अनुज दीवान भावना दीवान खुशबू दीवान एवं पवन दीवान तथा टिंकू वर्णवाल, मुकेश शर्मा, सुभाष पारीक ,मनोज गुप्ता ,संजय गुटगुटिया, शिव गुटगुटिया, मानू मोदी,विमल गुप्ता, विकास गोयल, नानकराम अग्रवाल, विशाल जालान, उमेश गोयल, सुशील अग्रवाल ,जयप्रकाश गुप्ता,मनोज गुप्ता, विशाल अग्रवाल आदि उपस्थित थे वही मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा की ओर से शाखा अध्यक्ष श्री अंकित अग्रवाल, शाखा सचिव श्री संदीप दारूका, शाखा कोषाध्यक्ष श्री अभिषेक अग्रवाल (सीए) , सत्यजीत बागड़ी , शाखा के पूर्व अध्यक्ष सुदीप अग्रवाल, पश्चिम बँगाल सिक्किम प्रान्तीय मारवाड़ी yuva मंच के राजनैतिक फोरम के वाईस चेयरमैन श्री आनंद पारीक, सदस्य कौशिक अग्रवाल, विकास जालान एवं आसनसोल नगर निगम जल विभाग से शुभाशीष चटर्जी तथा सुमन कुमार माझी आदि उपस्थित थे।