वैभवी टाइनी टॉट्स में दन्त जाँच शिविर
बंगाल मिरर, आसनसोल : आज वैभवी टाइनी टॉट्स बर्नपुर शाखा में बच्चों के लिये आयोजित किया गया दन्त जाँच शिविर। अंतर्राष्ट्रीय संस्था INDOCO Warren Nxzen. के द्वारा इस जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इंडोको कंपनी के प्रतिनिधि के अनिमेष रॉय एवं asansol की मशहूर दंत चिकित्सक डॉ. बिदीता बैनर्जी ने बच्चो के दांतों का मुआयना किया, एवं उचित राय वह उपयुक्त सलाह दी गई। साथ ही कंपनी के तरफ़ से सभी बच्चो को मुफ़्त टूथपेस्ट व उपहार दिया गया ।
वैभवी टाइनी टॉट्स के संस्थापक श्री जगदीश बागड़ी, प्रधानअध्यापिका शिखा बागड़ी, वरिष्ठ अध्यापिकाएं रिंकी बनर्जी, संचियता सहना, मोनीडिपा अधिकारी, आदि ने डॉ बिदिता बनर्जी को सम्मानित किया एवं कार्यक्रम का संचालन किया । इस अवसर पर ३ से ५ वर्ष आयु के १०० से अधिक बच्चो का दंत निरीक्षण किया गया