ASANSOL

Asansol : जॉगिंग ट्रैक के साथ बनेगा सवा करोड़ का पार्क, शिलान्यास

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asanso; News Today In Hindi ) आसनसोल शहर के लोको स्टेडियम मोड़ के पास मॉर्निंग वॉक करनेवालों के लिए जॉगिंग ट्रैक के साथ पार्क का निर्माण किया जायेगा। एक करोड़ 26 लाख़ 24 हज़ार से बननेवाले पार्क का शिलान्यास आसनसोल के मेयर बिधान उपाध्याय ने आज  किया । इस शिलान्यास कार्यक्रम में उपमेयर वसीम उल हक, बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी,  शिवानंद बाउरी,  डॉ देवाशीष सरकार,  पार्षद शंपा दां, टीएमसी नेता विंसेंट विलर समेत निगम अभियंता उपस्थित थे। 

इस मौके पर मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि एक करोड़ 26 लाख़ 24 हज़ार की लागत से पार्क का निमार्ण होगा यहां अतिक्रमण करनेवालों को सौंदर्यीकरण करने के लिए  हटाया गया।  इसी जगह में एक बड़े पार्क का निर्माण किया जा रहा है।  शहर के प्रमुख केन्द्र स्थल पर पार्क में हर सुविधा प्रदान की जाएगी। वहीं जिन दुकानदारों को हटाया गया था,  नगर निगम की तरफ से  हॉकर मार्केट जल्द तैयार करने की योजना बना ली है

One thought on “Asansol : जॉगिंग ट्रैक के साथ बनेगा सवा करोड़ का पार्क, शिलान्यास

  • Morris Dcruze

    Pahale More ke pass kabadi saf karo tab park ka nirman accha lage ga

    Reply

Leave a Reply