Asansol : TMC कार्यालय के समीप सार्वजनीन दुर्गापुजा महावीर अखाड़ा महावीर स्थान ने वाटर कूलर मशीन लगाया
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Today In Hindi ) सार्वजनीन दुर्गापुजा महावीर अखाड़ा , महावीर स्थान, जी़.टी.रोड़, आसनसोल द्वारा राहालेनमोड़ स्थित पश्चिम वर्धमान जिला तृणमूल कांग्रेस कार्यालय के समीप वाटर कूलर मशीन लगाया । इस मशीन का उद्घाटन उपमेयर अभिजीत घटक, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी , मेयर परिषदगुरुदास चटर्जी एवं संस्था के सभापति श्सोमनाथ गोराई के द्वारा किया गया । सभी ने संस्था के कार्यो की सराहना की ।













अभिजीत घटक ने कहा कि सार्वजनीन दुर्गीपुजा महावीर अखाड़ा सालभर समाजिककार्योमे हमेशा सक्रिय रहती है संस्था नित्य निरंतर धार्मिक अनुष्ठान तो करती है साथ ही समाजिककार्योमे भी आगे रहती है । रक्तदान शिविर, कंबल वितरण, बच्चों को पठन-पाठक साम्रागी वितरण, प्रतिदिन संस्कार संस्था के सहयोग से भोजन वितरण, सेवा शिविर कैम्प इत्यादि कार्य करती है । सभी अतिथियों ने संस्था के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और कहा इस जगह मशीन लगने से लोगों को बहुत फायदा मिलेगा । प्यासे को शीतल जल पीने को मिलेगा जो की बहुत पुण्य का काम है संस्था इसी तरह आगे भी कार्य करते रहे है हमलोग से जो भी सहयोग चाहियें हमेशा करते रहेगे ।
सचिव अरविंद साव ने मंच साझा करते हुये सभी अतिथियों का स्वागत किया और सभी सदस्यों ने दुप्पटा एवं पौधा देकर सम्मानित किया । सचिव ने और भी जगह मशीन लगाने की सुचना दी ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभापति सोमनाथ गोराई, सचिव अरविंद साव, कोषाध्यक्ष विवेक वर्णवाल,विनोद केडिया, मनोहर भाई पटेल, सतीश सेठ, हरिओम पाण्डेय, दीपक गुप्ता, तरूण भगत, दिलबाग सिंह, अरुण अग्रवाल, प्रदीप वर्णवाल, भुनेश भगत, सुरेन्द्र वर्णवाल, संतोष साव, विश्वजीत साहा, सुदीप अग्रवाल दीपक भगत, अंकित खेतान, आशीष भगत, वरूण साहा, शंकर भगत, मनीष गुप्ता, अमन माखारिया आकाश गुप्ता आदि उपस्थित थे।
- জামুড়িয়ায় জাতীয় সড়ক অবরোধ, পানীয়জলের দাবিতে রাস্তায় নেমে বিক্ষোভ, উত্তেজনা
- এসআইআর পশ্চিম বর্ধমানে বিলি ৮৬ শতাংশ ইনুমেরেশন ফর্ম, সর্বদলীয় বৈঠকে ডিএম
- Paschim Bardhaman SIR अब तक 86% फॉर्म वितरित
- Raniganj Accident : कार के उड़े परखच्चे, तीनों यात्री सुरक्षित
- চেপ্টে গেল চারচাকা, অল্পের জন্য প্রাণে রক্ষা

