ASANSOL

Berger Paint डीलर मीट न्यू जयपुर मार्बल हाउस द्वारा आयोजित

रानीगंज कलर बैंक सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार पाने वाला डीलर

बंगाल मिरर, आसनसोल : कल दिनांक 10.8.2023 को न्यू जयपुर मार्बल हाउस की तरफ से बर्जर डीलर मीट का आयोजन किया गया आसनसोल स्थित ज्योति इंटरनेशनल में किया आयोजन हुआ इसमें बर्गर पेंट के आरसीएम देवाशीष बनर्जी स्टेट हेड नीलाद्री कर एवं ब्रांच मैनेजर मनोज जी मौजूद से आरसीएम ने बर्गर पेंट के बारे में विस्तार से बताया न्यू जयपुर मार्बल हाउस के निदेशक मुकेश तोदी ने आए हुए सभी डीलरो का स्वागत किया एवं उनका धन्यवाद दिया कि वह आज के कार्यक्रम में आए इस प्रोग्राम में रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया ।

इसमें आसनसोल नियामतपुर बराकर रानीगंज पुरुलिया रघुनाथपुर बांकुड़ा एवं कई इलाकों से आए थे इसमें मुख्य रूप से का गौरव लोसलका विजय अग्रवाल राजेंद्र राय संजीव शर्मा पप्पू बरनवाल प्रवीण एवं अनवर मौजूद थे न्यू जयपुर मार्बल हाउस के 10 बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले डीलरों को पुरस्कार दिया गया जिसमें रानीगंज कलर बैंक सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार पानी वाला डीलर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *