ASANSOL

Asansol : चिंगारी से लगी ‌आग, सब इंस्पेक्टर की मौत

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र के आसनसोल गांव नतूनपाड़ा में आग में झुलसने से एक व्यक्ति मौत हो गई। मृतक की पहचान अमल भट्टाचार्य (58) के रूप में हुई । जो आसनसोल- दुर्गापुर पुलिस के सब-इंस्पेक्टर थे। वह किराये के मकान में रहते थे। बुधवार की देर रात मकान मालिक ने देखा कि जिस कमरे में एसआई अमल भट्टाचार्या रहते थे, वहां से धुआं निकल रहा था। उसने आसनसोल दक्षिण थाने को इसकी सूचना दी।

criminologist in gloves zipping bag with dead body
Photo by Faruk Tokluoğlu on Pexels.com

पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो देखा कि घर का सारा सामान जल चुका था। एसआई आग में बुरी झुलसे थे तुरंत आसनसोल जिला अस्पताल लाया गया जहां डाक्टर ने उनकी जांच की और उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस को अनुमान है कि
सिगरेट की आग किसी तरह बिस्तर पर गिरने के कारण यह घटना घटी। पुलिस को उसके सबूत मिल गये। मुझे कोई शिकायत नहीं है। परिजनों की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई है।

Leave a Reply